Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में सपा ने इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार, 2019 में हार गईं थी चुनाव, BJP को देंगी चुनौती
पूर्व सांसद अन्नू टंडन उन्नाव लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी घोषित की गई हैं. अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जिनमें अन्नू टंडन को मौका दिया.
![Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में सपा ने इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार, 2019 में हार गईं थी चुनाव, BJP को देंगी चुनौती Lok Sabha Election 2024 Annu Tandon samajwadi party candidate in unnao seat ann Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में सपा ने इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार, 2019 में हार गईं थी चुनाव, BJP को देंगी चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/d0bb8273d3c95fea074b0967937ca9a81706672187974898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान होना है बाकी लेकिन उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार मजबूत करने के लिए पार्टियां जोर अजमाइश में लग गई हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए अपने 16 प्रत्याशियों की सूची 30 जनवरी को जारी कर दी है. उन्नाव से पूर्व सांसद अन्नू टंडन को इस बार अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके पहले अन्नू टंडन कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं.
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को अपने 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने उन्नाव लोकसभा सीट से अन्नू टंडन को अपना उम्मीदवार बनाया है. अन्नू टंडन चौथी बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही हैं. कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 2009 में उन्नाव से लोकसभा पहुंची थी. अन्नू टंडन मोदी लहर में 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनाव में अन्नू टंडन चुनाव हार गई थी. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के साक्षी महाराज ने उनको दोनों बार चुनाव में पटकनी दी थी.
कौन हैं अन्नू टंडन?
तीनों बार अन्नू टंडन कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा लड़ी थी हालांकि पिछले दिनों 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान अन्नू टंडन ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार उन्नाव लोकसभा में 23,34,196 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या कि 12,39,723 और महिला वोटरों की संख्या 10,94,371 है. उन्नाव सबसे बड़ी लोकसभा सीट है इसके साथ ही सबसे अधिक वोटर भी इसी सीट पर हैं. उन्नाव में जातिगत समीकरण की बात की जाए तो सबसे ज्यादा वोट लोधी मतदाताओं का है.
उन्नाव लोकसभा सीट में छह विधानसभा सीटें आती है. बांगरमऊ, सफीपुर, उन्नाव, मोहान, भगवंतनगर, पुरवा विधानसभा हैं. सभी विधानसभा सीटें ग्रामीण क्षत्रों में आती है. जहां पर बड़ी संख्या में ओबीसी और मुस्लिम वोटर हैं. पूर्व सांसद अन्नू टंडन का जन्म 15 नवंबर 1957 को उन्नाव में हुआ. वे लंबे समय तक कांग्रेस की सक्रिय सदस्य रहीं.
उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में कांग्रेस पार्टी की टिकस से उन्नाव से चुनाव लड़ा था. अन्नू टंडन साल 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. उन्होंने साल 2020 में कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. समाजवादी पार्टी ने उन्नाव से अन्नू टंडन को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)