UP Lok Sabha Chunav: डिंपल यादव के खिलाफ अपर्णा यादव लड़ेंगी चुनाव? सपा सांसद ने साफ की तस्वीर
Dimple Yadav VS Aparna Yadav Bisht: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बहुत सारे लोग इसे लेकर सवाल कर रहे हैं. पिछले चुनाव में लोगों ने यह बात बोली है कि हमने वोट इस पार्टी को दिया था.
![UP Lok Sabha Chunav: डिंपल यादव के खिलाफ अपर्णा यादव लड़ेंगी चुनाव? सपा सांसद ने साफ की तस्वीर lok sabha election 2024 aparna yadav may fight election against dimple yadav from mainpuri UP Lok Sabha Chunav: डिंपल यादव के खिलाफ अपर्णा यादव लड़ेंगी चुनाव? सपा सांसद ने साफ की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/20e835880a18318747e679acdcd699e01706669611368898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dimple Yadav News: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान हो चुके हैं. इसी बीच मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर लोगों में बहुत असमंजस है. लोगों के मन में शंका का भाव है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बहुत सारे लोग इसे लेकर सवाल कर रहे हैं. पिछले चुनाव में लोगों ने यह बात बोली है कि हमने वोट इस पार्टी को दिया था, लेकिन हमारा वोट निकला नहीं है. एक तरह की स्पष्टता होनी चाहिए. भले ही ईवीएम सही हो तो भी गांव और शहर के लोग चाहते हैं कि बैलेट पेपर से चुनाव हो.
दूसरी तरफ अपर्णा यादव की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद मैनपुरी से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाओं पर डिंपल यादव ने कहा कि मुझे इस बात का संज्ञान नहीं है. मैं क्षेत्र में हूं. मैं समझती हूं कि सपा बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. लोगों का सहयोग-प्यार मिल रहा है.
बॉन्ड की सच्चाई आए सामने- डिंपल
उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड की सच्चाई सामने आनी चाहिए. चुनावी बॉन्ड का सिस्टम पहले कौन लेकर आया था, यह सवाल भी है. सुप्रीम कोर्ट इस तरह से फैसले करेगा तो बहुत सारी चीजें लाइन पर आ जाएंगी.
इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद, समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि 'यह एक महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहा है, मैं लोगों से अपील करना चाहूंगी कि वे सतर्कता से मतदान करें क्योंकि यह चुनाव भविष्य को आकार देगा. यह युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और किसानों के लिए एमएसपी का चुनाव है. हम चाहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष रूप से हो.'
UP News: 'ये दोगलापन नहीं चलेगा', EVM को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)