Aparna Yadav Visit to BJP Headquarter: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच बीजेपी नेता और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंची है, जहां वो बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी. खबर के मुताबिक अपर्णा आज बीजेपी मुख्यालय में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष से मुलाकात कर सकती हैं, इसके साथ ही राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल से भी मुलाकात का कार्यक्रम है.


2024 के चुनाव को देखते हुए बीजेपी नेता अपर्णा यादव का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरान दोनों नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत होगी. ऐसे में इस तरह की भी अटकलें लगने लगी है कि बीजेपी इस बार अपर्णा यादव को यूपी से लोकसभा चुनाव का टिकट भी दे सकती है. अपर्णा यादव को बीजेपी में शामिल हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन अब तक उन्हें पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है, लेकिन आज जिस तरह से वो बीजेपी मुख्यालय पहुंची हैं, उसके बाद उन्हें टिकट दिए जाने की चर्चाएं और तेज हो गई हैं.


अपर्णा यादव को मिल सकता है टिकट


अपर्णा यादव पिछले साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मन मुटाव के बाद बीजेपी में शामिल हो गईं थीं. तभी से माना जा रहा था कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी में शामिल होने के बाद न तो उन्हें कोई चुनाव लड़ाया गया है और ना हीं विधान परिषद या राज्यसभा भेजा गया. पिछले दिनों निकाय चुनाव के दौरान अपर्णा यादव ने कहा था कि वो पार्टी के लिए काम करती रहेंगी. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई थी कि आलाकमान उनकी मेहनत को देख रहे होंगे और उनके बारे में जरूर सोचेंगे. 


पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर छिड़ी बहस को लेकर भी अपर्णा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे तुच्छ मानव कभी सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाएंगे.


UP Politics: 'सपा में एक शकुनि है..', शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने किया बड़ा दावा