UP Lok Sabha Chunav 2024: एनडीए और इंडिया एलायंस के बीच जारी चुनावी मुकाबले में कई ऐसे छोटे दल भी हैं जिन्होंने सीटों की प्राथमिकता को लेकर अपने अलग इरादे स्पष्ट करते हुए चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है. ऐसे ही दलों में उत्तर प्रदेश में अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल का बागी तेवर पिछले कुछ हफ्तों से इंडिया गठबंधन के खिलाफ देखा जा रहे हैं. चुनावी बिगुल बजने से पहले जहां वह समाजवादी पार्टी के साथ 2024 लोकसभा चुनाव में उतरने की इरादे में थी. वहीं इस समय न केवल उन्होंने समाजवादी पार्टी से अलग होने का निर्णय लें लिया है बल्कि उन्होंने इस चुनाव में अलग मोर्चे के तहत लड़ने के भी संकेत दिये हैं.


अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल ने अभी तक आगामी चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के सहयोग से उत्तर प्रदेश की कौशांबी मिर्जापुर और फूलपुर से चुनाव लड़ने पर प्राथमिकता जताई है. सूत्रों की माने तों पल्लवी पटेल मिर्जापुर से मां कृष्णा पटेल के लिए और फूलपुर से अपने लिए टिकट की मांग कर रहीं हैं. इसी बीच पार्टी नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पल्लवी पटेल आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एक अलग मोर्चे के तहत चुनावी मैदान में हो सकती हैं. यह स्पष्ट है कि इस मोर्चे में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी नहीं बल्कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के नाम से बने इस नए गठबंधन में अन्य दल शामिल हो सकते हैं.


सीट बंटवारे को लेकर ऐलान जल्द
पार्टी नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अपना दल (क) की तरफ से इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर अगले दो दिनों तक इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद  पार्टी जल्द ही इस विषय पर फैसला लेगी कि आगामी चुनाव में वह एक नए मोर्चे के तहत चुनाव लड़ेगी और अगर अपना दल ( कमेरावादी ) पार्टी इंडिया गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ती है तो वह तीन से अधिक सीट पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ सकती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पल्लवी पटेल को इंडिया गठबंधन का साथ मिलता है यह वह एक नए दल के साथ 2024 चुनावी मैदान में उतरती है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: Meerut में टीवी के राम के लिए होंगी ये चुनौतियां, जातीय समीकरण साध पाएंगे अरुण गोविल?