UP Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद के बाद BSP ने इस सीट पर भी उतारा प्रत्याशी, कानपुर के नेता को सपा के गढ़ में उतारा
UP Lok Sabha Chunav 2024: BSP ने Kannauj Lok Sabha Seat से प्रत्याशी का एलान कर दिया है. पार्टी ने जिस प्रत्याशी को मौका दिया है, वह समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है.

BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक और लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का एलान कर दिया है. पार्टी ने समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले कन्नौज में प्रत्याशी उतारा है. बसपा के इस कदम से समाजादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस सीट से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा भी तेज हैं.
बसपा ने कन्नौज सीट पर कानपुर देहात स्थित रसूलाबाद निवासी अकील अहमद पट्टा पर भरोसा जताया है. अकील अहमद की मुस्लिम वोटरों में अच्छी पैठ रही है. वहीं दूसरी तरफ इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को ही मैदान में उतारा है. बसपा के उम्मीदवार उतारने के बाद इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई हो जाएगी. जिसका नुकसान सीधे समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है.
सपा का बिगड़ेगा खेल!
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी मैनपुरी की करहल सीट से ही विधायक हैं. इस बार उनके इस सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हैं. भले ही सपा ने इसका एलान न किया हो, लेकिन, पार्टी के जिलाध्यक्ष भी कह चुके हैं कि अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से तैयारी करने को कहा है.
कन्नौज सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. यहां मुस्लिम और यादव वोटर बड़ी संख्या में रहते हैं. ऐसे में बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी को उतारकर सपा की मुश्किलें बढ़ा दी है. बसपा के प्रत्याशी के आने से सपा का मुस्लिम वोट बंट सकता है. जिसका नुकसान समाजवादी पार्टी को होना तय है. इसका एक उदाहरण आजमगढ़ उपचुनाव में भी देखने को मिला था.
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को ही मैदान में उतारा है. 2019 में बसपा और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, बावजूद इसके यहां सपा प्रत्याशी और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को करीब 12 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था. बीजेपी को सुब्रत पाठक को इस चुनाव में 5,63,087 वोट मिले थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

