UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के रिश्तों को लेकर टिप्पणी की है.  उन्होंने कहा है कि इन तीनों में नहीं बनती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैंने बोला कि योगी जी को दो महीने के अंदर हटा दिया जाएगा तो इसकी घर घर में चर्चा है. सब दबी आवाज में बोल रहे थे. मैंने खुलकर बोल दिया. जब मैंने बोला तो किसी भी बीजेपी के नेता इसका खंडन नहीं किया कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है या उनको नहीं हटा जाएगा.


यह पूछे जाने पर सीएम को हटाने की बात किसने उनको बताई... अरविंद ने कहा कि बताने की जरूरत ही नहीं है. घर में घर में पता है. सबको पता है. मैंने हिम्मत कर के सबके सामने कह दिया.  दिल्ली के सीएम ने कहा कि इन्होंने शिवराज सिंह चौहान को हटाया. वसुंधरा राजे को हटाया. देवेंद्र फडणवीस को पैदल कर दिया. बीजेपी के अंदर एक ही आदमी है योगी आदित्यनाथ जो इनको चैलेंज कर रहा है. पूरा देश जानता है कि पीएम मोदी और अमित शाह की योगी से नहीं बनती. 


यूपी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार ने किया नया दावा, NDA या INDIA गठबंधन किसे लगेगा झटका?


इससे पहले भी सीएम अरविंद केजरीवाल यह दावा कर चुके हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके पद से हटा दिया जाएगा. जब INDIA अलायंस के सहयोगी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उन्होंने लखनऊ में प्रेस वार्ता की तब भी दिल्ली के सीएम ने दावा किया था कि सीएम योगी को हटाकर नया सीएम बनाया जाएगा. अरविंद केजरीवाल के दावे पर यूपी के सीएम ने कहा था कि उनकी (दिल्ली के सीएम) की बुद्धि भ्रम का शिकार हो गई है.