Election Nomination: नगीना लोकसभा से आज नामांकन करेंगे चंद्रशेखर आजाद, सादगी से पर्चा करेंगे दाखिल
UP Election 2024: नगीना लोकसभा सीट भीम आर्मी चीफ और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आज अपना नामांकन करेंगे. बिजनौर कलेक्ट्रेट में आज दोपहर नामांकन करेंगे. आसपा का धड़ा चाहता है सादगी से नामांकन किया जाए.
Lok Sabha Election 2024: नगीना लोकसभा सीट का चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. भीम आर्मी चीफ और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आज अपना नामांकन करेंगे. बिजनौर कलेक्ट्रेट में आज दोपहर नामांकन करेंगे. हालांकि वो लाव लश्कर की बजाय सादगी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद नगीना लोकसभा का सियासी तापमान आसमान पर पहुंच जाएगा.
नगीना लोकसभा सीट के लिए बिजनौर कलेक्ट्रेट में ही नामांकन हो रहे हैं. आजाद समाज पार्टी (आसपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद बिजनौर कलेक्ट्रेट में आज नामांकन करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. आसपा का एक धड़ा चाहता था कि पूरे लाव लश्कर के साथ नॉमिनेशन किया जाए. जहां तक भी परमिशन हो वहां तक पूरा काफिला जाए, जबकि एक धड़ा चाहता था कि सादगी से नामांकन किया जाए. हालांकि कोर कमेटी की बैठक में फैसला किया गया कि नामांकन सादगी से किया जाए और इसी फैसले पर मुहर लग गई है. बता दें कि नगीना लोकसभा सीट पर पहले ही चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण में सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, रामपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, पीलीभीत में मतदान होना है.
चंद्रशेखर आजाद ने पहले ही कर दिया चुनाव लड़ने का एलान
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने पहले ही एलान कर दिया था कि किसी से गठबंधन हो या न वो चुनाव जरूर लड़ेंगे. तस्वीर तभी से लगभग साफ थी कि चंद्रशेखर आजाद नगीना से चुनाव लडेंगे. लगातार उनका नगीना में आना जाना भी इस बात की गवाही दे रहा था. कई बार वो नगीना में रात में रुके भी और रात में ही कई जगह बैठके भी की थी. बता दें सपा ने नगीना लोकसभा से मनोज कुमार, बीजेपी ने तीन बार से नहटोर विधायक ओम कुमार को मैदान में उतारा है.
एक साल से गांव-गांव और गली गली प्रचार कर रही टीम
चंद्रशेखर आजाद को नगीना से चुनाव लड़ाने के लिए भीम आर्मी की टीम और आसपा की टीम पिछले एक साल से तैयारी कर रही है. 10 हजार से ज्यादा वॉल पेंटिंग भी कराई गई...लोगों से संपर्क भी किया जा रहा है. हर गांव और हर गली का मोबाइल डांटा भी तैयार है और सोशल मीडिया की टीम भी. नगीना लोकसभा चुनाव आते आते हर गांव और गली में भीम आर्मी की टीम तीन से चार बार दौरा भी कर चुकी है.
'मां की तरह करूंगा नगीना की सेवा'
आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि जनता का प्यार और आशीर्वाद लेकर आज नामांकन करूंगा. नगीना लोकसभा की जनता ने जो प्यार और विश्वास दिया है उससे मेरे साथ एक बड़ी ताकत खड़ी हुई है. जनता चाहती है मैं चुनाव लड्डू इसलिए लड़ रहा हूं और जीतूंगा भी, क्योंकि नगीना बदलाव चाह रहा है और नगीना की जनता का प्यार मेरे साथ है. मां की तरह नगीना की सेवा करूंगा.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव ने दिया मायावती को झटका, बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व प्रत्याशी विनोद शुक्ला