UP Politics: दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव को दी खुली चुनौती, क्या सपा प्रमुख करेंगे स्वीकार?
Lok Sabha Election 2024: BJP सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खुली चुनौती दी है. अब सवाल यह उठता है कि क्या सपा प्रमुख इसे स्वीकार करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को बड़ी चुनौती दी है. वाराणसी में निरहुआ ने एबीपी लाइव के सवालों पर कहा कि अखिलेश यादव को खुली चुनौती देता हूं.आजमगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़े, पता चल जाएगा. निरहुआ ने यह चुनौती ऐसे वक्त में दी है जब अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव किस सीट से चुनाव लडे़ंगे.
बीते दिनों जब पत्रकारों ने उनसे पूछा था तो उन्होंने कहा था कि सब धीरे-धीरे पता चलेगा. अखिलेश साल 2019 में आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और फिर जीत दर्ज की. इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में वह यूपी के करहल से विधायक चुने गए और उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बाद में जब वहां उपचुनाव हुए तो बीजेपी के टिकट पर दिनेश लाल निरहुआ ने जीत दर्ज की थी. अखिलेश से पहले सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, आजमगढ़ से सांसद थे.
राहुल गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी बोले दिनेश लाल
इसके अलावा निरहुआ ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने सबसे ज्यादा यादवों के अधिकार का दुरुपयोग किया है वह असली हितैषी नहीं हैं. राहुल गांधी के वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन पर बोले भी बीजेपी नेता ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रभु राम ने उनको सद्बुद्धि दिया और समय पर उनको बात समझ में आ गई. पूरा विश्व प्रभु राम के ही इर्द-गिर्द है.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी बनाने निरहुआ ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य निजी स्वार्थ में गठबंधन बनाते हैं, और जैसे ही मतलब पूरा होता है गठबंधन तोड़ देते हैं.