BJP Mission 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश बीजेपी निष्क्रिय पदाधिकारियों को बख्शने के मूड में नहीं है. चेतावनी देने के साथ निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की तैयारी भी शुरू हो गई है. बागपत (Baghpat) के बड़ौत नगर में बीजेपी का विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा पिछड़ा सम्मलेन आयोजित हुआ. सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह (Satyapal Singh) ने बीजेपी संयुक्त मोर्चा के पिछड़ा सम्मलेन में कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने निष्क्रिय पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी. कहा कि पार्टी के लिए काम नहीं करने पर हटाने की कार्रवाई की जाएगी.


निष्क्रिय पदाधिकारियों को बीजेपी सांसद की कड़ी फटकार


डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि पद दिखाने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए दिए जाते हैं. उन्होंने मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने और मतदाता सूची ठीक करवाने की रिपोर्ट मांग ली. बीजेपी जिलाध्यक्ष को कहा कि मोर्चां पदाधिकारियों से कागज पर काम लिया जाए और कागज पर काम दिया जाए. उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों के कामकाज की रिपोर्ट एक सप्ताह में हाजिर करें. सभी पदाधिकारियों से कामकाज का ब्योरा लिया जाए. पद योग्, कर्मठ और मेहनती शख्स को दिए जाएं.


सुधर जाओ वरना दिखा दिया जाएगा पार्टी से बाहर का रास्ता


गलत आदमी को जिम्मेदारी देने से बचा जाए. तीन साल में सभी मोर्चा का प्रदर्शन कैसा रहा. सम्मेलन में बागपत के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी और जिलाध्यक्ष डॉक्टर अशोक नागर भी मौजूद थे. सत्यपाल सिंह ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने शिकायत की थी कि कुछ लोग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगा कि सब लोगों के लिए हमारी पार्टी है. पार्टी कार्यकर्ता समर्पण और ईमानदारी के साथ काम करते हैं. केवल पद पाने के लिए हमारी पार्टी नहीं है. इसलिए मुझे लगता है कि अभी हुए निष्क्रिय एक बार फिर नवीन ऊर्जा के साथ काम करें. 


Ayodhya Weather: भीषम गर्मी के बीच अयोध्या में रामलला के लिए AC, पहनाए गए सूती वस्त्र, फूलों से सजा मंदिर