Lok Sabha Election 2024: सपा की उम्मीदवारों की लिस्ट I.N.D.I.A गठबंधन के लिए टेंशन? बिगड़ न जाए मिशन-24 का गणित
SP Candidates List: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी. पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों को जगह मिली है. सपा के घोषित उम्मीदवार असमंजस में हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: सपा की तरफ से एकतरफा जारी लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट पर इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) में विवाद की स्थिति बन गई है. कांग्रेस ने कहा है कि सपा की लिस्ट इंडिया महागठबंधन की नहीं है. बता दें कि 30 जनवरी को सपा ने 16 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. लिस्ट जारी होने के बाद अब सपा उम्मीदवार असमंजस की स्थिति में हैं. सवाल उठ रहे हैं कि लोकसभा प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के या फिर समाजवादी पार्टी के हैं. बस्ती से समाजवादी पार्टी ने राम प्रसाद चौधरी पर दांव लगाया है.
सपा की लिस्ट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
राम प्रसाद चौधरी समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय सचिव के पद पर हैं. बस्ती लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवार कप्तानगंज विधानसभा का 1993 से लेकर 2012 तक लगातार पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दलों से विचार विमर्श किए बिना सपा की लिस्ट जारी होने पर उन्होंने सफाई दी. राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव की तरफ से जारी लिस्ट सपा की नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की है. उन्होंने कहा कि लिस्ट का विरोध कर रहे कांग्रेस के नेताओं को जानकारी नहीं है. सपा प्रत्याशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
बस्ती से लोकसभा उम्मीदवार ने दी सफाई
बीजेपी से इस बार समाजवादी पार्टी की सीधे टक्कर होने जा रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आमदनी के मुद्दे को लोकसभा चुनाव में प्रमुखता से उठाया जाएगा. बीजेपी के झूठ को जनता में उजागर किया जाएगा. उन्होंने कहा बीजेपी ने जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. राम मंदिर के मुद्दे पर भी पूर्व मंत्री ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ प्रोपेगंडा फैलाती है. समाजवादी पार्टी राम विरोधी नहीं है. अखिलेश यादव जल्द अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करेंगे. कार सेवकों पर गोली चलवाने से घिरी सपा का उन्होंने बचाव किया. पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए गोली चलवाना कहीं से भी गलत नहीं है.