UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हर क्षेत्र में अलग-अलग रंग दिखने लगे हैं. वहीं बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव से पहले सैकड़ों मोहल्ले वासियों ने विरोध के स्वर मुखर करते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. वोटरों का कहना है मुंडेरवा शुगर मिल किसानों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है. मिल की लापरवाही का नतीजा है कि किसानों से लेकर आम जनता परेशान हो रही या तो उनकी मेहनत बर्बाद हो रही.
उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एंव गन्ना विकास परिषद द्वारा संचालित चीनी मिल मुंडेरवा द्वारा हो रहे प्रदूषण से मुंडेरवा नगर पंचायत के गांधी नगर वार्ड के लोगों मे काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि पूरे गांव मे सैकड़ों लोग सांस के मरीज हो चुके हैं. चीनी मिल से उड़ने वाली राख और बगास से लोग परेशान है. इस पर रोकथाम लगवाने के लिए इलाके के लोगों ने बीते चार वर्षों से चीनी मिल प्रवंधन से लेकर उच्चधिकारियों और जन प्रतिनिधियों तक गुहार लगाई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. अपनी समस्या का समाधान होता न देख गांधी नगर धुसवा के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और चीनी मिल प्रवंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मुंडेरवा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 गांधी नगर धुसवा के सैकड़ों की संख्या मे एकत्रित पुरुष और महिलाओ ने चीनी मिल से उड़ रहे बगास और राख से परेशान हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक इस वार्ड मे सैकड़ों दमा और स्वांस की बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं. लोगों का कहना है गर्मी के मौसम मे लोगों को घर में कैद रहना पड़ रहा है. घर पर खाना बना कर खाना कपड़ा सूखाना या किसी प्रकार की खाद्य सामग्री सुरक्षित नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के घर रिश्तेदा आना बंद कर दिए हैं. कोई भी मांगलिक कार्य हम लोग अपने घर से नहीं कर सकते है. समस्या से परेशान कलावती, विद्यायवती, किसमती, सीतापति, मूलचंद यादव, राजमंगल चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड में राजनीतिक व्यक्तियों को घुसने नही दिया जायेगा.