Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटीं बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने दिल्ली को डेरा बना लिया है. माना जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी (Bhim Army) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के बढ़ते प्रभाव से मायावती चिंतित हैं. सवाल पूछे जाने पर चंद्रशेखर आजाद ने मायावती की लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रभाव सफल उसी वक्त माना जाएगा जब दलितों का उत्थान होगा. उन्होंने बहुजन आंदोलन बढ़ाने में मायावती से आशीर्वाद मांगा. बता दें कि मायावती और चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज के अधिकारों की लड़ाई का दावा करते हैं. ऐसे में अलग-अलग धुरी बनाकर क्या बहुजन समाज के अधिकार की लड़ाई जीती जा सकती है?


मायावती की राजनीति से सीख रहे चंद्रशेखर आजाद


चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दूर रहकर भी मायावती से सीख रहा हूं. अलग-अलग होने के बावजूद उन्होंने विचारधारा में एक साथ होने की बात कही. नाइंसाफी के खिलाफ मायावती की लड़ाई और संघर्ष की सराहना करते हुए भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि महिला होने के नाते रास्ता आसान नहीं था. उन्होंने मायावती को गुरु के तौर पर आदर देने की बात कही. बहुजन की राजनीति पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रयास जारी है. उन्होंने दिल्ली में बड़ा आंदोलन करने की बात कही.


दिल्ली में बड़ा आंदोलन खड़ा करने का किया एलान


बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हमले करवाए जा रहे हैं. विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई को छोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जंतर मंतर पर होने वाली रैली में बीजेपी सरकार के हमलों का जवाब दिया जाएगा. रैली में शिरकत करने की विपक्षी नेताओं से उन्होंने अपील की. बहुजन की राजनीति में आकाश आनंद को बढ़ावा मिलने पर भीम आर्मी प्रमुख को आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष का रास्ता आसान नहीं होता है.


Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में उत्तराखंड पर कांग्रेस का महामंथन, खरगे और राहुल गांधी ने इन नेताओं के साथ की बैठक