Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता पवन सिंह बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी बुधवार को पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की. हालांकि उन्होंने यह फैसले बीजेपी के दस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के थोड़ी देर बाद लिया, जिससे एक और संभावना जताई जाने लगी.


पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "माता गुरुतरा भूमेरू" अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा. जय माता दी."


Lok Sabha Election 2024: BSP के उम्मीदवार के समर्थन में उतरे आजम खान के करीबी, सपा के विरोधियों का दे रहे साथ


यूपी की इस सीट से चाहते थे टिकट
पवन सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. माना जाता है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो पवन सिंह पहले यूपी की बलिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने पार्टी हाई कमान से मुलाकात के दौरान अपनी बात भी उनके सामने रखी थी.


लेकिन बुधवार को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के सात उम्मीदवारों की सूची जारी की तो बलिया सीट से भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेट नीरज शेखर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. एनडीए ने काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है.


महागठबंधन की ओर से भाकपा माले ने राजराम को प्रत्याशी घोषित किया है. इससे पहले भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. हालांकि बात में उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की और फिर चुनाव लड़ने का ऐलान कर किया था. लेकिन सीट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब वह काराकाट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.