Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इस बार के चुनाव में भी पाकिस्तान का मुद्दा छाया हुआ है. बीजेपी पाकिस्तान का मुद्दा उठाकर विपक्षी दलों पर सवाल खड़ कर रही है. लेकिन दूसरी ओर विपक्षी दल बीजेपी पर मुद्दों को भटकाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पाकिस्तान का मुद्दा उठाए जाने पर भोजुपरी सिंगर नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया आई है. 


चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी द्वारा बार-बार पाकिस्तान का मुद्दा उठाना सिंगर नेहा सिंह राठौर को रास नहीं आ रहा है. उन्होंने पाकिस्तान का मुद्दा उठाए जाने पर कहा- 'गोबरभक्त पाकिस्तान की बात आते ही दहाड़ने लगते हैं पर चीन का ज़िक्र होते ही घिग्घी बँध जाती है. कमजोर दुश्मन को आँखें दिखाना और मज़बूत दुश्मन देख कर मिमियाने लगना बहादुरी का लक्षण नहीं है. ये आला दर्जे की कायरता है.'



वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए 'एटम बम फ्रिज में रखा रहेगा' वाले बयान पर उन्होंने कहा, '“ये खूबसूरत सा तलवार घर में सजाने के काम भी आएगा और किसी को समझे. न एटम बम फ्रिज में रखा रहेगा न तलवारें म्यान में रहेंगी अब. “जियो और जीने दो” वालों के देश पर अब “मारो और मरो” वालों का कब्ज़ा हो चुका है. और कितना विकास चाहिए आपको?'


Lok Sabha Election 2024: यूपी में सपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री समेत इन नेताओं ने थामा BJP का दामन


सीएम को बेल मिलने पर क्या कहा
इससे पहले उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने पर भी उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा- 'अरविंद केजरीवाल जी की जमानत होना बीते कई दिनों के बीच सुनी गई सबसे सुखद और सकारात्मक ख़बर है. बधाई दिल्लीवालों, देश को बधाई! ईश्वर करे झारखंड के लोगों को भी जल्दी बधाई देने का अवसर मिले!'


सैम पित्रोदा के बयान के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि चाहे पार्टी हो या देश. सबसे पहले सैम पित्रोदाओं की पहचान करनी होगी. उनसे छुटकारा पाना होगा. बता दें कि वह लंबे वक्त से बीजेपी के खिलाफ जमकर जुबानी हमले कर रही हैं.