Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने कसा तंज, कहा- 'सपने देखने में बुराई नहीं'
Moradabad News: भूपेंद्र चौधरी ने सपा सांसद डॉ एस टी हसन के अखिलेश यादव को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के दावे पर कहा कि सपने देखने का अधिकार सभी को है, इसमें कोई बुराई नहीं है.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर महासंपर्क अभियान के तहत जनसभा आयोजित की गई, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary), यूपी लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा और कहा पीएम मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
भूपेंद्र चौधरी ने सपा सांसद डॉ एस टी हसन के अखिलेश यादव को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के दावे पर कहा कि सपने देखने का अधिकार सभी को है, इसमें कोई बुराई नहीं है. समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भी 400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा किया था. वहीं लोकसभा के लिए प्रत्याशी चयन के सवाल पर चौधरी ने कहा कि हमारे यहां प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है. एक निश्चित समय अवधि में ही हम प्रत्याशी घोषित करेंगे, लेकिन प्रत्याशी नहीं हमारी पूरी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
विपक्षी दलों की एकजुटता पर कही ये बात
शिवपाल यादव के पूरा विपक्ष एक होकर चुनाव लड़ने और बीजेपी को हराने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वो 2019 में अलग-अलग लड़े थे क्या? 2017 में भी लड़े और 2022 में कहां थे और जो उनके गठबंधन के सहयोगी है जरा उनसे पूछो कहां है बहन जी? राहुल गांधी कहां है? ओमप्रकाश राजभर कहां है? उन्होंने कहा, जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा. ये हमारे लिए और देश के लिए गर्व की बात है. देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए गर्व की बात है. हम लोगों के जीवन काल में भव्य राम मंदिर बन रहा है, हम रामलला को उसी रूप में देखेंगे.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद से हमें परिणाम अच्छे नहीं मिले थे लेकिन फिर भी पार्टी ने मुझे अध्यक्ष बनाया. हमारी सरकारों ने बिना भेदभाव के काम किया. सरकारों ने हमारे संकल्प पत्र पर काम किया है. शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में हमारी सरकारें अच्छा काम कर रही हैं. योगी सरकार ने मुरादाबाद में सरकारी विश्वविद्यालय बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया है और सड़कों के माध्यम से हमारी सरकारों ने देशभर में अच्छी कनेक्टिविटी देने का काम किया है.
यूपी में कायम हुआ कानून का राज
चौधरी भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार से पहले की सरकारें नागरिकों के हितों को ताक पर रखकर दबाव में समझौते करती थी, लेकिन मोदी सरकार ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए समझौते किए हैं. हम अभी भी रूस से सस्ते में तेल खरीद रहे हैं. हमारी सरकार आने से पहले जिलों में बिजली नहीं आती थी सिर्फ वीआईपी जिलों में बिजली आती थी आज बिजली वितरण और सप्लाई में सरकार ने बेहतर काम किया है. प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है. पहले बाहरी लोग यूपी आने से डरते थे आज व्यापारी भी निवेश के लिए आ रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया, 2024 लोकसभा चुनाव में हम उन सभी 14 सीटों को भी जीतने का काम करेंगे. 2019 के चुनाव में हमने इनमें से 12 सीटें जीतीं थी. हमारी सरकार ने योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी वर्गों को दिया है, लेकिन कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर वोटों का बंटवारा करना चाहते हैं. उनसे होशियार रहना होगा.
ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया योग, पीएम मोदी के संदेश के साथ नजर आए मुख्यमंत्री