Lok Sabha Election के लिए भूपेंद्र चौधरी ने खुद संभाली कमान, बीजेपी के इस कदम से पश्चिमी यूपी में बढ़ेंगी विपक्ष की मुश्किल
UP Politics: भाजपा के दो दिवसीय महापौर और पार्षद प्रशिक्षण सम्मेलन में पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और मुरादाबाद के मेयर और 4 जिलों के 182 पार्षद शामिल होंगे.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों को लेकर पूरी तरह जुट गई है. प्रदेशभर में पार्टी संगठन को मजबूत कर सभी वर्गों के लोगों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) आज पश्चिमी यूपी के मेरठ (Meerut) जनपद पहुंचेंगे जहां आसपास के चार जिलों के मेयरों और पार्षदों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान 2024 के चुनावों में जीत की ट्रेनिंग देंगे और आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे. भूपेंद्र चौधरी आज शाम को एक दलित बस्ती के लोगों से भी मिलेंगे.
भाजपा के दो दिवसीय महापौर और पार्षद प्रशिक्षण सम्मेलन में पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और मुरादाबाद के मेयर और 4 जिलों के 182 पार्षद शामिल होंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इस प्रशिक्षण सम्मेलन में आज हिस्सा लेंगे और मेयर व पार्षदों को 2024 के चुनावों में जीत की ट्रेनिंग देंगे. भूपेंद्र चौधरी करीब 12 बजे काशी टोल प्लाजा पहुंचेंगे, जहां भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. उसके बाद डेढ़ बजे बाईपास स्थित एक होटल में भूपेंद्र चौधरी दो दिवसीय नगर निगम पार्षद प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे.
दलित बस्ती में जनसंपर्क करेंगे भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शाम साढ़े तीन बजे कंकरखेड़ा स्थित एक दलित बस्ती जाएंगे और यहां के लोगों से जनसंपर्क भी करेंगे. आगामी चुनाव के लिहाज से ये सम्मेलन बेहद अहम माना जा रहा है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे और पार्षदों व मेयर को 2024 के चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे.
बीजेपी के इस दो दिवसीय मेयर-पार्षद प्रशिक्षण सम्मेलन में इस बात को लेकर जोर दिया जाएगा कि आगामी चुनाव में किस तरह से बेहतर प्रबंधन किया जाए. कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है.