Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभागीय अधिकारियों ने अब कमर कस ली है. वाराणसी जिला अधिकारी के नेतृत्व में निर्वाचन कार्यो की तैयारी को लेकर एक बड़ी बैठक आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा जनपद के समस्त बूथों पर मतदाताओं से जुड़े आवश्यक व्यवस्था को मुकम्मल करने के दिशा निर्देश दिए गए. इसके अलावा जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने के लिए कहा गया है.
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिलाधिकारी एस राज लिंगम की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य के लिए ARO और प्रभारी अधिकारियों के साथ कमिश्नरी सभागार में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं ARO को निर्वाचन कार्य के लिए जिम्मेदारियां सौंप गई. सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को समय से पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी कर्मचारियों की डाटा फीडिंग सुनिश्चित रहे, सभी बूथ पर व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिया जाए. साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोग आगामी लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए बूथ पर पहुंच सकें. विशेष तौर पर नए मतदाताओं को भी जोड़ने का प्रयास किया जाए.
एसएसटी टीमों के चेकिंग स्थलों को भी चिन्हित किया जाए
बैठक में एसएसटी, एफएसटी की पर्याप्त टीमों के गठन और उनके प्रशिक्षण को भी पूरा करने के संबंध में निर्देश दिए गए.एसएसटी टीमों के चेकिंग स्थलों को चिन्हित करना, विधानसभा वार मतदेयस्थलों के रूट चार्ट, निर्वाचन कार्य हेतु पर्याप्त वाहनों के प्रबंध की व्यवस्था, पोस्टल बैलट, लेखन सामग्री की पूरी तैयारी, वीडियोग्राफी, बनरेबल, बूथों की मैपिंग सहित अन्य तैयारीयों की समीक्षा के लिए जिला अधिकारी की तरफ से संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.