Ayodhya News: अयोध्या के दौरे पर आए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने आप को सबसे बड़ा राम भक्त बताया है. जीतन राम मांझी ने 28 मार्च को नामांकन करने की बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. अयोध्या दौरे के दौरान जीतन राम मांझी ने आरजेडी नेता लालू यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव का नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी का करिश्मा चलेगा. पशुपति पारस के अलग होने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि एनडीए में होते तो बहुत कुछ मिलता.


जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि जब इंडिया गठबंधन बना रहा था तभी उनको पता था की यह सफल नहीं होगा क्योंकि सभी प्रधानमंत्री के दावेदार थे. वहीं सबसे आश्चर्य की बात तो यह रही कि गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी को आरजेडी से टिकट देने के मुद्दे पर उन्होंने लालू यादव को तो निशाने पर लिया लेकिन इसके साथ नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि इसके पहले नीतीश कुमार ने कविता सिंह को भी टिकट दिया था जिनके पति की छवि भी अशोक पासवान की तरह थी.


मांझी ने खुद को बताया बड़ा राम भक्त 
जीतन राम मांझी ने कहा 'देखिए रामलला हमारे अभी के नहीं है हमारे परंपरागत आस्था का विषय है हमारा जो संबंध है उसमें माता शबरी को हम परंपरागत मां मानते हैं. जब रामचंद्र जी ने उनका दर्शन दिया और उन्होंने रामचंद्र जी को सहारा दिया तो रामचंद्र जी से हमारा संबंध कैसे टूटेगा इसलिए हम लोग परंपरागत श्री रामचंद्र जी के भक्त रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'हम तो ताना देते हैं समाज को जो समाज कहता है कि हम राम भक्त हैं, कैसे राम भक्त हैं हम जीतन राम हैं नाम के साथ राम जुड़ा है वह लोग शर्मा सिंह, क्यों जोड़ते है वह भी राम लिखे तब हम माने कि वह राम के सच्चे भक्त हैं.


जीतन राम मांझी  ने कहा कि वह नामांकन 28 को करेंगे उन्होंने कहा कि हमारी आदि माता शबरी है माता शबरी से ज्यादा राम का भक्त कोई और नहीं हो सकता और राम की कृपा माता शबरी से अधिक किसी और पर नहीं हुई है. जीतन राम मांझी ने कहा कि हम एनडीए में आए तो एनडीए में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी की प्रतिष्ठा और प्यार हमारे प्रति है इसकी इसके चलते हम आए थे.


जीतन राम मांझी ने कहा 'लालू यादव जी का यह पुराना इतिहास रहा है शहाबुद्दीन साहब को भी उन्होंने टिकट दिया था इस प्रकार से अभी दिया गया है तो कोई आश्चर्य नहीं है टिकट देने के पीछे उनकी बहुत सारी मंशाएं हैं उन मंशाओं को नहीं कहा जा सकता है लेकिन जम्हूरियत का यही साइड इफेक्ट है जो ऐसे लोग जो होते हैं वह समाज सेवा पर बहुत कम ध्यान देते हैं. यही कारण है कि सच्चे प्रतिनिधि कम चुनकर आते है यह तो खैर परंपरा भी रही है जब कविता सिंह चुनकर आई थी तो वह भी पितृ पक्ष में शादी कर ली थी उनके पति भी इसी नेचर के थे नीतीश कुमार ने कहा था कि तुमशादी करके आओ हम तुमको टिकट नहीं देंगे तुम्हारी पत्नी को देंगे दिया गया टिकट चुनाव जीती देखिए एमपी हुई सारी चीज हुई इसलिए हम इसके लिए केवल लालू जी को दोष नहीं देंगे. 


जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि अब वह तो उनकी बात है उनके बारे में हमने कहा है इरिटेशन आता है तो हमको भी थोड़ा इरिटेशन होता है उन्होंने कहा था कि हम एनडीए के सच्चे सिपाही हैं और 2 दिन के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया हमारा कहना है कि जो सच्चा सिपाही होता है वह अपने सिपहसलार की बात मानता है लेकिन उन्होंने पालन नहीं किया और इस्तीफा दे दिया अब आगे क्या करेंगे वह जानते है. मैं तो यही समझता हूं कि उनका इस्तीफा नहीं देना चाहिए था इंतजार करना चाहिए था जो ताकि उनको एनडीए ने दी है अगर ठीक से रहते तो और  तरजीह उनको मिलती. जीतन राम मांझी ने कहा कि हम राहुल गांधी के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं राहुल गांधी के बारे में अमित शाह जी कहा करते है कि वह क्या हैं. 


जीतन राम मांझी ने की पीएम मोदी की तारीफ 
जीतन राम मांझी ने कहा, नरेंद्र भाई मोदी के सामने किसी का करिश्मा नहीं चलेगा. लालू जी केवल एक समीकरण पर काम करते हैं हम लोगों ने तो देखा है न तो शिक्षा व्यवस्था में और ना कानून व्यवस्था  और न विकास में उन्होंने बस एक नारा दिया है और एक नारे पर कितना दिन जिंदा रहेंगे. इसलिए उनका कुछ नहीं चलेगा जो भी चलेगा नरेंद्र भाई मोदी का चलेगा और हम लोग 100 फीसदी सीट जीतेंगे .


उन्होंने कहा कि, हमने बहुत पहले कहा है आप लोग भी कहते हैं हमारे यहां एक फ्रॉग होता है बैंक और बैंक को एक तराजू में नहीं तोला जा सकता ,रखिएगा तो सब छल-छल कर भाग जाएगा. इसी प्रकार से जब पटना में बैठक हुई थी तब भी हमने कहा था कि वह ऐसे लोग हैं एक साथ नहीं रह सकते, क्योंकि मनसा गलत है सिर्फ और सिर्फ प्राइम मिनिस्टर का पद भरने के लिए कहे थे जबकि भारत की जनता मान चुकी है कि प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: लाइसेंसी हथियार जमा करने के लिए थाने में भीड़, तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा