Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने 'मिशन-80' के लिए तैयार किया नया प्लान, यूपी में शुरु हुआ महासंपर्क अभियान
Basti News: योजनाओं से लाभान्वित होने वालों के घरों पर लाभार्थियों की समृद्धि, मोदी की गारंटी का स्टीकर चिपकाया जाएगा. बीजेपी से जुड़ने के लिए 9638002024 पर मिस्ड कॉल देने को कहा जाएगा.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने केंद्र-राज्य की योजनाओं के लाभार्थियों से घर-घर जा कर संपर्क साधने की कवायद शुरू कर दी है. शुक्रवार को बस्ती में बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने नयकापार में लाभार्थियों से सम्पर्क कर अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने लाभार्थियों के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पत्रक बांटे. जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि पिछले दिनों घर-घर महासंपर्क अभियान चलाया गया. अब 1 से 5 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान शुरू किया गया है.
लाभार्थियों के घर-घर पहुंचेंगी बीजेपी
अभियान के तहत कार्यकर्ता और पदाधिकारी लाभार्थियों को घर पर केंद्र-राज्य की योजनाओं से रूबरू करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को 100 दिन का समय देना होगा. जिला अध्यक्ष ने दावा किया केन्द्र-राज्य की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का बड़ा वर्ग बीजेपी के साथ मजबूती से जुड़ा है. केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा लाभार्थी के सामने घर पर रखा जाएगा. जिला महामंत्री अमृत कुमार वर्मा बताया कि मोदी-योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में है. बीजेपी ने लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरुआत की है.
लाभार्थी संपर्क अभियान का शुभारंभ
लाभार्थियों की सूची कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है. सूची के आधार पर लाभार्थियों से संपर्क साधा जाएगा. सरल एप पर लाभार्थियों से संपर्क की रिपोर्टिंग भी की जा सकती है. सांसद और विधायकों को भी लाभार्थियों के घरों पर जाकर संपर्क साधने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. योजनाओं से लाभान्वित होने वालों के घरों पर लाभार्थियों की समृद्धि, मोदी की गारंटी का स्टीकर चिपकाया जाएगा. बीजेपी से जुड़ने के लिए लाभार्थी को 9638002024 पर मिस्ड कॉल देने को कहा जाएगा. लाभार्थी संपर्क अभियान से बीजेपी को मजबूती मिलेगी. इस बार पिछले चुनाव से ज्यादा बीजेपी को मत प्राप्त होंगे.