Lok Sabha Election 2024: जीत की हैट्रीक लगाने के लिए मैदान में उतरे BJP प्रत्याशी अजय टम्टा, नामांकन में सीएम धामी रहे मौजूद
Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों में से एक आरक्षित सीट है. अल्मोड़ा यहां से अजय टम्टा 2014 से सांसद हैं. बीजेपी उनको तीसरी बार टिकट दिया है. शुक्रवार को उन्होंने नामांकन किया है.
Lok Sabha Election 2024: अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी के प्रत्याशी अजय टम्टा ने नामांकन कर दिया है. इस मौके पर अजय टम्टा के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा सोमेश्वर से विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहीं. अजय टम्टा चौथी बार अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले प्रत्याशी बन गए हैं. अजय टम्टा दो बार से अल्मोड़ा से लगातार सांसद बन चुके हैं. बीजेपी ने उनको एक बार फिर से अल्मोड़ा से प्रत्याशी बनाया है.
उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों में से एक आरक्षित सीट है. अल्मोड़ा यहां से अजय टम्टा 2014 से सांसद हैं. बीजेपी उनको तीसरी बार टिकट दिया है. अजय टम्टा ने शुक्रवार को दोपहर में अल्मोड़ा के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर अजय टम्टा के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. प्रदेश संगठन ने सीएम धामी की ड्यूटी पांचों लोकसभा सीटों पर लगाई है. सीएम धामी पांचों लोकसभा सीटों पर होने वाले प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल रहेंगे. अजय टम्टा के नामांकन में सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रही.
क्या है सियासी मिजाज
चीन और नेपाल के साथ-साथ गढ़वाल सीमा से सटी चार जिलों में फैली अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट अपने अलग मिजाज के लिए जानी जाती है. यहां काली, गोरी, पूर्वी और पश्चिमी रामगंगा, सरयू, कोसी नदियों वाले क्षेत्र में हिमालय का भू-भाग भी है. वर्ष 1977 में इस सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी ढाई साल तक इसका प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा पूर्व सीएम हरीश रावत तीन बार इस सीट से सांसद रहे हैं.
वर्ष 2014 से भाजपा के अजय टम्टा सांसद हैं. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र में भले ही चार जिले आते हैं, परंतु मतदाताओं का मिजाज लगभग एक जैसा ही रहता है. सैनिक बाहुल्य वाली इस सीट पर राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहते हैं. संसदीय क्षेत्र में केवल एक बार क्षेत्रीय दल उक्रांद ने जबरदस्त चुनौती दी थी. क्षेत्र में राष्ट्रीय दलों का ही बोलबाला रहा है.
2019 लोकसभा चुनाव में अजय टम्टा को 52% मत प्राप्त हुए थे. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 2019 के आंकड़ों के अनुसार कुल मतदाता 13,37,808 है. जिसमे महिला मतदाताओं की संख्या 6,42,720 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,95,083 है ये सीट उत्तराखंड के चार जिलों में फैली है.