UP BJP Candidates List 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया है. आगरा लोकसभा सीट से एक बार फिर से एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया गया है, जो वर्तमान में आगरा से सांसद और भारत सरकार में राज्य मंत्री भी हैं . 2019 के चुनाव में आगरा से एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया गया था और एस पी सिंह बघेल ने आगरा सीट पर 2019 में जीत दर्ज की थी. 


एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने एसपी सिंह बघेल पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान उतारा है. एसपी सिंह बघेल भारत सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं. एसपी सिंह बघेल की बघेल वोट पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. एसपी सिंह बघेल समाजवादी पार्टी से भी जलेसर लोकसभा सांसद रह चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आगरा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर ही अपना भरोसा जताया है और उन्हें चुनावी मैदान उतारा गया है. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी में BJP ने पुराने साथियों पर जताया भरोसा, हारी हुई सीटों पर चला ये दांव, BSP सांसद को भी बनाया उम्मीदवार


अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ा चुनाव
इससे पूर्व एस पी सिंह बघेल अखिलेश यादव के सामने विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं और अपने बयानों को लेकर काफी चर्चाओं रहे थे. 2019 में आगरा से रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर एसपी सिंह बघेल को भाजपा ने मैदान में उतारा था और अब 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से एस पी सिंह बघेल को ही मौका दिया गया है. एसपी सिंह बघेल आगरा से सांसद है और भारत सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं.


गौरतलब है कि एसपी सिंह बघेल को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का करीबी भी माना जाता था. कई दफा उन्होंने अपने बयानों के जरिए भी इसके संकेत दिए हैं. बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान किया है. पार्टी ने केवल 4 नए चेहरों को मौका दिया है. जबकि पार्टी ने 44 मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट दिया है.