Lok Sabha Election 2024 News: भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में योगी सरकार के कई मंत्रियों पर भी दांव लगाने पर मंथन कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी कई मौजूदा सांसदों के टिकट भी काट सकती है. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने यूपी सरकार में चार मंत्रियों पर दांव लगाया था जिसमें से 3 जीत गए थे जबकि एक मंत्री कमल खिलाने में असफल रहा.


बीजेपी के इन सांसदों का कट सकता है टिकट


पार्टी के अंदर भी लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि आखिर किसका टिकट इस बार कटने वाला है. सबसे ज्यादा चर्चा देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी, बरेली के सांसद संतोष गंगवार और देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी के नाम को लेकर हो रही है. इसके पीछे वजह है इनकी उम्र ये सभी 73 से 75 साल की उम्र के हैं.


पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा को मिल सकता है लोकसभा का टिकट 


अब बात करते हैं उन नामों की जिन्हें इस बार लोकसभा का टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें प्रमुख नाम है प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का जिन्हें पार्टी शाहजहांपुर या धरहरा से उम्मीदवार बनाने पर विचार कर सकती है. राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से चुनाव लड़ाने की उम्मीद लगाई जा रही है. तो वही एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को फतेहपुर से पार्टी उम्मीदवार बना सकती है. इनके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, मथुरा से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा, देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, लखनऊ से विधायक राजेश्वर सिंह को भी लोकसभा में मौका दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि किसे मौका मिलेगा और किस का पत्ता कटेगा यह फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा.


UP Politics: अखिलेश यादव के सुर नरम पड़े तो कांग्रेस ने इस बड़े मुद्दे को छेड़ा, दांव चला तो साफ हो जाएंगी सपा-बसपा?