UP Politics: यूपी में OBC मतदाताओं पर बीजेपी का फोकस, अब योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी (BJP) ने यूपी में ओबीसी (BJP) के वोटों पर फोकस कर रखा है. इसको लेकर योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला भी किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में हर पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों में लग गई है. वहीं बीजेपी (BJP) ने भी अपनी रणनीति को अमल में लाना शुरू कर दिया है. इस चुनाव को लेकर पार्टी का खास ध्यान ओबीसी (BJP) के वोटों पर है. इस क्रम में यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है.
दरअसल, योगी सरकार ने यूपी में सरकारी नौकरियों में ओबीसी कोटे का डाटा जुटाने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार पिछले 10 सालों में सरकारी नौकरियों में ओबीसी प्रतिनिधित्व का आकलन करने जा रही है. इसके तहत राज्य सरकार की सेवाओं में ओबीसी की 79 उपजातियों के हिसाब से सरकारी कर्मचारियों की गिनती होगी.
इसके लिए अगले कुछ दिनों में विभागवार समूह 'क' से लेकर समूह 'घ' तक कुल पदों में नियुक्त कार्मिकों का ब्यौरा एकत्र करने का अभियान चलेगा. इसके लिए शासन ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर पूरा ब्यौरा मांगा है. ऐसे में ये बीजेपी की नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
Lucknow News: लखनऊ के शकुंतला यूनिवर्सिटी में नियुक्ति में हुई धांधली पर VC के खिलाफ FIR, छह शिक्षक बर्खास्त
ये है प्लान
दरअसल, बताया जा रहा है कि राज्य में बीजेपी का खास तौर पर फोकस ओबीसी मतदाताओं पर है. इसको लेकर बीजेपी एक खास रणनीति के तहत काम कर रही है. ऐसे में अब योगी सरकार के इस फैसले को ओबीसी वोटर्स को अपने खेमे से जोड़ने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है.
बता दें कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी 'टारगेट-80' पर काम कर रही है. इसको लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीतियों पर काम करना भी शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि योगी सरकार का ये फैसला भी इसी रणनीति का एक हिस्सा है. खास बात ये है कि बीते चुनावों में ओबीसी का एक बड़ा तबका बीजेपी के साथ रहा है.
ये भी पढ़ें-