Lok Sabha Election 2024: BJP का बड़ा दांव, गाजियाबाद में नया प्रयोग करने की तैयारी, केंद्रीय मंत्री का कटेगा पत्ता!
Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अब तक 51 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. जबकि पार्टी ने राज्य की पांच सीटें सहयोगियों को दी है. ऐसे में अभी 24 नामों पर मंथन जारी है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपने बचे हुए 24 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है. इन 24 सीटों में कई बड़े नेताओं की सियासत दांव पर लगी हुई है. कई मौजूदा सांसद का इस बार पार्टी टिकट काट सकती है. हालांकि बीजेपी ने पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. लेकिन किसी भी मौजूदा सांसद का टिकट नहीं काटा था.
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने अब दूसरी लिस्ट में अपने कई सांसदों और बड़े नेताओं के टिकट काट सकती है. इस दौरान पार्टी मौजूदा केंद्रीय मंत्री का भी पत्ता काट सकती है. पार्टी में आगामी चुनाव में मेरठ से अरुण गोविल को लड़ा का विचार चल रहा है. इसके अलावा गाजियाबाद सीट से बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को चुनाव लड़ा सकती है.
हालांकि अगर बीजेपी गाजियाबाद सीट से राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को उम्मीदवार बनाती है तो मौजूदा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का टिकट कटना तय है. वह बीते दो लोकसभा चुनाव के दौरान गाजियाबाद से चुनाव लड़ते रहे हैं. वहीं मेरठ से उम्मीदवार बदले जाने पर राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कट सकता है. वह इस सीट पर जीत की हैट्रीक लगा चुके हैं.
Lok Sabha Chunav: 'मैं सीट छोड़ने के लिए तैयार' पीलीभीत में BJP सांसद वरुण गांधी के पास सपा का ऑफर
कोई नया प्रयोग कर सकती है बीजेपी
अभी बीजेपी को उत्तर प्रदेश में कई हॉट सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान करना है. इसमें मेरठ और गाजियाबाद के अलावा, इलाहाबाद, कौशांबी, पीलीभीत, सुल्तानपुर, रायबरेली और गाजीपुर सीट शामिल है. इन सीटों पर मौजूदा सांसदों के जगह दूसरे चेहरों को पार्टी मौका दे सकती है या फिर 2019 की हारी हुई सीट पर कोई नया प्रयोग कर सकती है.
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि सहयोगी अपना दल ने दो सीट जीती थी. लेकिन इसके बाद उपचुनाव में बीजेपी दो सीट जीती. जबकि पिछले चुनाव में 16 सीटों पर हार मिली थी.