UP Politics: अयोध्या में BJP को सपा से मिली खुली चुनौती, नेता ने पूछा- क्या दलित समाज के व्यक्ति को टिकट देगी भाजपा?
UP News: समाजवादी पार्टी ने अब तक उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर 27 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी ने अयोध्या लोकसभा सीट पर अवधेश प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाकर बीजेपी को खुली चुनौती दी है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 11 और सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. इससे पहले 30 जनवरी को सपा की पहली लिस्ट सामने आई थी, जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम थे. सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 27 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी अयोध्या सीट पर अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव चला है.
अवधेश प्रसाद की गिनती सपा के बड़े नेताओं में होती है. इसके अलावा अवधेश प्रसाद दलित समाज से आते हैं और 9 बार विधायक रहने के अलावा सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. सपा नेता आईपी सिंह ने कहा है, 'अयोध्या से समाजवादी पार्टी ने सबसे खास लोकसभा टिकट दिया है. अवधेश प्रसाद दलित समाज से हैं और 9 बार के विधायक और कैबिनेट रहे हैं. खास बात यह है कि जब आप अयोध्या में मौजूद रहते हैं तो बारहों महीने सरयू नदी में स्नान करते हैं.'
UP Politics: बागियों की काट खोज लाए अखिलेश यादव, इस दांव से खामोश हो गए विरोधी, BJP भी मजबूर
पूछा ये सवाल
सपा नेता ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए सवाल पूछा कि अयोध्या सामान्य वर्ग सीट है क्या भाजपा हिम्मत दिखा पायेगी किसी दलित समाज के व्यक्ति को टिकट देने का? जबकि इस बार घोषित 11 उम्मीदवारों में से चार पिछड़े समुदाय से हैं. इसके अलावा पांच अनुसूचित जाति से हैं, वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय हैं जबकि अफजाल अंसारी मुस्लिम हैं. सपा ने इससे पहले 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे.
सूची के मुताबिक 16 उम्मीदवारों में से 11 पिछड़ा वर्ग, एक मुस्लिम, एक दलित, एक ठाकुर, एक टंडन और एक खत्री को मौका दिया गया था. 11 ओबीसी उम्मीदवारों में से चार कुर्मी, तीन यादव, दो शाक्य, एक निषाद और एक पाल समुदाय से मैदान में उतारे गए थे. इन उम्मीदवारों के जरिए अखिलेश यादव ने अपने पीडीए के फॉर्मूले को पूरी तरह लागू किया तो दूसरी ओर बीजेपी के खिलाफ प्रेशर पॉलिटिक्स भी चल दी है.