UP News: जाट लैंड से 'ग्राम परिक्रमा यात्रा' का CM योगी ने किया शुभारंभ, BJP का 'मिशन-80' के लिए खास प्लान
Lok Sabha Election 2024 UP: सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी परिवार से बाहर नहीं जाती थीं. वहीं सीएम योगी ने पूर्व PM चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
![UP News: जाट लैंड से 'ग्राम परिक्रमा यात्रा' का CM योगी ने किया शुभारंभ, BJP का 'मिशन-80' के लिए खास प्लान Lok Sabha Election 2024 BJP Gram Parikrama Yatra inauguration by CM Yogi Adityanath in Muzaffarnagar UP News: जाट लैंड से 'ग्राम परिक्रमा यात्रा' का CM योगी ने किया शुभारंभ, BJP का 'मिशन-80' के लिए खास प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/9e0e53f72cfd3c51e9d0690e2b69f0691707733187849487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को पाले में करने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान तैयार किया है. पीएम मोदी की गारंटी के साथ दो लाख गांवों की बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता परिक्रिमा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ से ’ग्राम परिक्रमा यात्रा' को हरी झंडी दिखाई. ग्राम परिक्रमा यात्रा के शुभारंभ अवसर उन्होंने सभा को संबिधत किया. मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व की सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले दंगों में लोगों की जान माल सुरक्षित नहीं थे.
’ग्राम परिक्रमा यात्रा' का हुआ शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि प्रदेश में दंगा मुक्त वातावरण बना है. इसलिए ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत मुजफ्फरनगर की धरती पर आये हैं. पहले की सरकारों में नौकरी परिवार से बाहर नहीं जाती थीं. मुख्यमंत्री योगी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा सच साबित कर दिया. 86 लाख किसानों का कर्जमाफी कर्यक्रम शुरू हुआ. 119 से 105 चीनी मिलें 10 दिनों के भीतर किसानों का गन्ना भुगतान कर रही हैं.
VIDEO | Here's what UP CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) said at the inauguration 'Gram Parikrama Yatra' from Muzaffarnagar district.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2024
"Today, this (Gram Parikrama) Yatra is having a grand inauguration from Shukr Teerth. This moment is divine, wonderful and unforgettable of… pic.twitter.com/01Is5NpYB6
संबोधन में विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री
डबल की इंजन की सरकार किसानों के कल्याण को समर्पित है. बजट में किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा के लिए 1100 करोड़ की व्यवस्था की गई है. पीएम कुसुम योजना में सब्सिडी का प्रावधान है. पहली बार अन्दाता सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने. जैविक खेती, मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देना का काम बीजेपी सरकार ने किया. मुजफ्फरनगर का गुड़ देश विदेश में मिठास बिखेर रहा है. खेलों में गोल्ड मेडल विजेताओं को डिप्टी एसपी बनाया. संजीव बालियान की मांग पर यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों की उम्र सीमा तीन साल बढ़ा दी. ग्राम परिक्रमा यात्रा 9 संकल्पों के लिए शुरू की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी के भाषण में राम मंदिर का भी जिक्र आया.
Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, चिल्ला-डीएनडी बॉर्डर पर CCTV से रहेगी नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)