Meerut News: मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. मेरठ लोकसभा सीट पर भले ही प्रत्याशी घोषित न किया गया हो, लेकिन मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन ने सियासत गरमा दी है. मुख्य चुनाव कार्यालय खोलकर बीजेपी ने मेरठ से पश्चिमी यूपी में चुनावी बिगुल जरूर बजा दिया है. बीजेपी ऐसा करके ये संदेश देना चाहती है कि वो चुनावी लड़ाई को किस मजबूती से लड़ने का इरादा रखती है.


लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव या महापौर का चुनाव हो, हमेशा से ही प्रत्याशी घोषित करने के बाद मुख्य चुनाव कार्यालय का बीजेपी उद्घाटन करती आई है, लेकिन मिशन 2024 को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति बदली है. क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया मेरठ पहुंचे और हवन पूजन के बाद फीता खोलकर मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.


इन नेताओं की रही मौजूदगी
ये कार्यालय शास्त्री नगर इलाके में खोला गया है, जो बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है. उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं के बातचीत भी की और कहा रात दिन एक कर दो, हर सीट जीतनी है. बीजेपी ये चाहती है कि लोकसभा चुनाव के घोषणा होने से पहले ही हर बूथ और हर वोटर तक पूरा होमवर्क कर लिया जाए.चुनावी शंखनाद करने के लिए बीजेपी ने अपने तमाम बड़े नेताओं को मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में बुलाया था. 


क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, मेरठ लोकसभा प्रभारी संजय वालिया, लोकसभा संयोजक कमल दत्त शर्मा, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलए अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, पूर्व मंत्री पंडित सुनील भराला, बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा,  बीजेपी हापुड़ जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूण, बूथ अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता इस उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाए गए थे. 


मेरठ से फूंका पश्चिमी यूपी की 14 सीटें जीतने का बिगुल
पश्चिमी यूपी पर पैनी नजर रखने की तैयारी है. मेरठ, बागपत, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहित पश्चिमी यूपी की 14 सीट पर चक्रव्यूह रचा जा रहा है. क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने दावा कर दिया कि जिस तरीके से 2014 में पश्चिम की 14 लोकसभा सीट जीती थी उसी इतिहास को 2024 में भी दोहराएंगे. उन्होंने कहा भारी अंतर से मेरठ लोकसभा सीट जीतेंगे और यूपी की 80 लोकसभा भी, क्योंकि पीएम मोदी और सीएम योगी की कई कल्याणकारी योजनाएं हैं जिसने यूपी की तस्वीर और तकदीर बदल डाली है. यूपी अब बीमारू राज्य नहीं बल्कि उत्तम प्रदेश कहलाता है.


ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में तीन दोस्तों ने मिलकर की युवक की हत्या, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद