UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जोर शोर से लगी हुई है. उत्तर प्रदेश से बीजेपी का लक्ष्य 80 सीटों को साधने का है. बुधवार को आगरा में ढोल नगाड़ों और पूजा अर्चना के साथ लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. पदाधिकारियों ने हवन पूजन करते हुए बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए. उद्घाटन कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी रही. लोकसभा चुनाव का उद्घाटन कर बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुट जाने का संदेश दिया. बीजेपी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशियों की सूची अभी आना बाकी है. प्रत्याशियों की सूची आने से पहले आगरा में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर दिया गया.


लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन


लोकसभा चुनाव कार्यालय से आने वाले दिनों में बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं को साधने की मुहिम पर निकलेंगे. संजय पैलेस स्थित अवध बैंकट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का मंत्र वरिष्ठ नेताओं ने दिया. लोकसभा प्रभारी सहित महानगर अध्यक्ष चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुट जाने का संदेश दिया गया.


ग्राउंड जीरो पर तैयारियों में जुटी बीजेपी


कार्यकर्ताओं को बताया गया कि गांव गांव, कस्बों कस्बों में मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें. योगी सरकार की जन हितैषी नीतियों को भी जन जन पहुंचाने का आह्वान किया गया. वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ को भी मजबूत बनाने का काम करें. बूथ के मजबूत होने की अहमियत बताई गई. आनेवाले दिनों में बीजेपी की तरफ से सम्मेलन और गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी. ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं. पिछले दिनों केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय खोलने का निर्देश आया था. 


Lok Sabha Election 2024: काजल निषाद को लोकसभा का टिकट मिलने से सपा में घमासान, गोरखपुर से इस नेता का छलका दर्द