Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी किसानों को साधने में जुट गई है. बीजेपी का किसान मोर्चा जल्द ही गांवों की परिक्रमा करेगा. परिक्रमा यात्रा में किसानों के दरवाजों तक दस्तक देने की तैयारी है. गांवों में चौपाल लगाकर किसानों की लंबित मांगों को पूरा करने और समस्याओं के समाधान की भी तैयारी है. पार्टी का मानना है कि किसानों को पाले में किए बिना 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सकता. बीजेपी विभिन्न जातियों और समुदायों में पैठ बढ़ाने का प्रयास कर रही है. अब किसानों के बीच भी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई गई है.


परिक्रमा यात्रा में किसानों को मोदी सरकार की योजनाओं का बखान किया जाएगा. किसान सम्मान निधि, एमएसपी पर फसलों की खरीद, यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता, अतिवृष्टि के दौरान किसानों को तुरंत मुआवजा का भुगतान सहित अन्य उपलब्धियां बताई जाएंगी. गन्ना किसानों को समय पर भुगतान, निजी नलकूप के विद्युत कनेक्शन पर 50 फीसदी छूट भी उपलब्धियों की लिस्ट में शामिल है. 


गांवों में बीजेपी लगाएगी किसान चौपाल


किसान चौपाल से मिले फीडबैक को आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा. गांवों में परिक्रमा यात्रा के दौरान किसानों की समस्याओं को भी जाना जाएगा. किसान मोर्चे की नजर भूतपूर्व सैनिकों और सेवानिवृत पुलिसकर्मियों पर भी होगी. भूतपूर्व सैनिकों और रिटायर्ड सैनिकों को किसान मोर्चा से जुड़ने का आह्वान किया जाएगा. पार्टी का मानना है कि देश और प्रदेश में भूतपूर्व सैनिक और सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या है. सेना और पुलिस के एक वर्ग का किसान मोर्चा से जुड़ने पर संगठन को मजबूती और चुनावी लाभ भी मिलेगा. 


मुफ्त बिजली का मिल सकता है तोहफा


किसानों को लोकसभा चुनाव से पहले सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का तोहफा भी मिल सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने पिछले दिनों संकेत दिया था. सरकार गन्ना मूल्य में वृद्धि सहित किसानों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है. 


Deoria Murder: 'हम अपन घर गिरे न देई...', देवरिया हत्याकांड में बुलडोजर एक्शन पर बोलीं मृतक प्रेमचंद यादव की पत्नी