Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए 30 मई से बीजेपी (BJP) का महा जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है. जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता गांव स्तर तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस को बताएंगे. इस अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क और वरिष्ठ पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जाएगा. अभियान के अंतर्गत लोकसभा, विधानसभा, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के कार्यक्रमों को किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा, 403 विधानसभाओं में बीजेपी के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. भाजपा संगठन के सभी 1918 मंडल, 27634 शक्ति केंद्र, 174308 बूथ पर कार्यक्रम होंगे. जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए संगठन के स्तर पर प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल स्तर पर एक अभियान चलना है जिसकी समिति बनाई है. उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभाओं को 21 क्लस्टर में बांटकर रचना की है. प्रत्येक क्लस्टर में केंद्र सरकार के मंत्री और भाजपा केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी, यूपी सरकार के मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारियों को लगाकर कार्यक्रम होंगे. अभियान में केंद्र और प्रदेश के बड़े नेताओं की सहभागिता होगी.
1 से 20 जून तक पूरे होंगे कार्यक्रम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, लोकसभा स्तर के कार्यक्रम 1 जून से 20 जून तक पूरे होंगे. सभी लोक सभाओं पर एक बड़ी सार्वजनिक सभा का आयोजन पार्टी की तरफ से किया जा रहा है जिसमें सभी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी और केंद्र के लोग भी शामिल होंगे. दूसरे क्रम में लोकसभा स्तर पर केंद्र सरकार की उपलब्धि और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित क्लस्टर इंचार्ज जो मंत्री है, केंद्रीय नेता है, कुछ सांसद है और जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा वहां पर प्रेस वार्ता की जाएगी.
लोकसभा स्तर पर तीसरा कार्यक्रम प्रत्येक लोकसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन होगा. चौथा कार्यक्रम व्यापारी सम्मेलन, उद्योगपति सम्मेलन किए जाएंगे. पांचवां कार्यक्रम सभी लोग सभाओं में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की एक बैठक होगी. लोकसभा में छठा कार्यक्रम प्रदेश, केंद्र सरकार के जो बड़े विकास कार्य उनका अवलोकन किया जाएगा. सातवां कार्यक्रम लोकसभा स्तर पर संपर्क से समर्थन को लेकर होगा, इसके तहत लोकसभा में 1000 लोगों की, प्रतिष्ठित परिवार की सूची बनाएंगे. खिलाड़ी, कलाकार, डॉक्टर, उद्योगपति, चिकित्सक, पूर्व न्यायाधीश, शहीदों के परिवार और अन्य सामाजिक प्रतिष्ठित परिवारों से घर-घर जाकर संपर्क करेंगे.
बड़े स्तर पर तैयारी की गई रणनीति
विधानसभा स्तर पर कार्यक्रमों की बात करें तो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने लंबे समय तक पार्टी के लिए काम किया है और वर्तमान में किसी भी दायित्व पर नहीं है, यानी पुराने कार्यकर्ता सभी विधानसभाओं में पूर्व दायित्व वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी.
सामाजिक दृष्टि से मोर्चा में काम को विभाजित किया है. हमारे साथ 7 मोर्चा हैं, इन मोर्चो के भी सम्मेलन किए जाएंगे. विधानसभाओं में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, प्रत्येक विधानसभा में ऐसे आयोजन होंगे जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार से लाभ पाए लाभार्थियों को बुलाया जाएगा. 21 जून को योग दिवस का कार्यक्रम है. योग दिवस का कार्यक्रम सभी शक्ति केंद्र पर होगा. एक शक्ति केंद्र चार से पांच बूथ को मिलाकर बनाए गए हैं.
21 से 30 जून तक बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम
21 जून से 30 जून तक सभी बूथों पर कार्यक्रम भी किए जाएंगे. पहला कार्यक्रम घर-घर संपर्क का है. प्रत्येक बूथ पर पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, मंत्री और सरकार के वरिष्ठ लोग पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी घर-घर संपर्क करने जाएंगे. लोगों को सरकार की उपलब्धि के पत्रक देंगे. संपर्क किए जाने वाले व्यक्ति से टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस कॉल कराया जाएगा. 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है. उनके बलिदान दिवस पर सभी बूथों पर पुण्यतिथि मनाने का काम होगा. 25 जून को इस माह का अंतिम रविवार है जबकि मन की बात कार्यक्रम आएगा. यह कार्यक्रम सभी बूथों पर सुनने का काम किया जाएगा.
पीएम मोदी और अमित शाह भी करेंगे रैली
इसी तरह लोकसभा स्तर पर 7-7, विधानसभा स्तर पर 4-4 और सभी बूथों पर 3-3 कार्यक्रम डिजाइन किए हैं. जिनके माध्यम से अपनी उपलब्धि कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले हम घर-घर अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ जाएंगे. सभी 80 लोकसभा में रैली तय की है उसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम मांगे गए हैं. कुल 80 रैली होंगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: स्मृति ईरानी के टेस्ट में फेल हुए बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी, इन सवालों के नहीं दे पाए जवाब