Om Prakash Rajbhar News: यूपी नगर निकाय चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच 2024 से पहले एक बार फिर से बीजेपी और ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के बीच तालमेल की खबरें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और सुभासपा के बीच एक बार फिर से गठबंधन हो रहा है. यहां नहीं राजभर इस सिलसिले में अगले महीने में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.  


सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अगले महीने भाजपा नेतृत्व के साथ बैठक कर सकते हैं, जिसको लेकर राजभर ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी है. सुभासपा अध्यक्ष ने अपने प्रभाव वाली सीटों का ब्योरा तैयार कराया है, जिसमें 2022 के विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर 1 लाख या उससे अधिक वोट मिले उसका उसका डाटा इकट्ठा किया गया है. इन्हीं सीटों के आधार पर 2024 में ओमप्रकाश राजभर आगे का मोलभाव करेंगे, इस दौरान दोनों पार्टियों में गठबंधन और आगे सीटों को लेकर चर्चा भी की जा सकती है. 


सुभासपा से गठबंधन पर बीजेपी को फायदा


बीजेपी ने इस बार यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने की लक्ष्य तय किया है, बीजेपी के एक इंटरनल सर्वे में ये बात सामने आई है कि अगर बीजेपी सुभासपा के साथ गठबंधन करती है तो उसे छह लोकसभा सीटों पर फायदा होगा. रालोद से ज्यादा बीजेपी को सुभासपा से गठबंधन करने पर फायदा होगा, जिसके बाद बीजेपी ने सुभासपा से गठबंधन करने का मन बना लिया है. इसके लिए बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. 


बीजेपी के प्राथमिक सर्वे के मुताबिक सुभासपा से गठबंधन करने पर बीजेपी को जौनपुर, घोसी, आजमगढ़, लालगंज, श्रावस्ती और गाजीपुर में फायदा हो सकता है. इन सीटों पर राजभर समाज के मतदाता बड़ी संख्या में है. 2022 विधानसभा चुनाव में भी ओपी राजभर के सपा के साथ जाने से सपा को इन सीटों पर फायदा हुआ था, जबकि बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ा था. 2024 के मिशन 80 के लक्ष्य को देखते हुए सूत्रों की माने तो बीजेपी ओपी राजभर के बेटे को किसी एक सीट से लोकसभा प्रत्याशी बना सकती है. जबकि राजभर को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाने समेत अन्य राजनीतिक लाभ देने का प्रस्ताव मिल सकता है.


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: हनुमान गढ़ी के संतों ने दी साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को चुनौती, कहा- 'अब ये मेडल..'