UP News: आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों को जीतने के उद्देश्य से बीजेपी ने यूपी में शत प्रतिशत 80 सीट पर क्लीन स्वीप करने का इरादा स्पष्ट कर दिया है. वाराणसी के रोहनिया स्थित काशी क्षेत्र बीजेपी कार्यालय में हुई पार्टी की बड़ी बैठक में काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि काशी क्षेत्र के सभी 14 सीटों को जीतने के लिए कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक दें. इसके लिए वर्ग अनुसार अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि जिसके माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी लोगों के घर-घर तक पहुंच कर उनसे संवाद करेंगे. केंद्र सरकार - यूपी राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के साथ-साथ नमो ऐप पर दो करोड़ लोगों को जोड़कर विकसित भारत एंबेसडर बनाने का भी लक्ष्य है.


यूपी के 80 सीटों पर होगा क्लीन स्वीप 
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बातचीत में कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से अधिक सीट जीतने के इरादे से उतरेगी. सभी वर्ग के लोगों का विश्वास जीतना बीजेपी की प्राथमिकता रही है.  प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए केंद्र सरकार की योजनाओं व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है. 


उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने के इरादे से बीजेपी नेता मैदान में उतर रहे हैं. इन्हीं उद्देश्यों के तहत काशी क्षेत्र में आने वाले 14 सीट पर पार्टी काशी क्षेत्र के कार्यकर्ता पूरा फोकस करेंगे. इनमें वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, भदोही जैसे जनपद शामिल है.


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'हमारा रास्ता धर्म का नहीं, किसी का कोई हो, हमारा भगवान PDA'


नमो ऐप पर जुड़ेंगे दो करोड़ लोग 
दिलीप पटेल ने बताया कि नमो ऐप के माध्यम से दो करोड़ लोगों को जोड़कर विकसित भारत का एंबेसडर बनना लक्ष्य है. जिसमें सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी जा रही है. युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा इसके अलावा पार्टी के अलग-अलग वर्ग के पदाधिकारी इस अभियान में जुटेंगे. आने वाले 24 जनवरी को नव मतदाता सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी निभाएंगे. 


केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क व संवाद, युवा मोर्चा नव मतदाता सम्मेलन,  शक्ति केंदो पर नुक्कड़ सभाओं का भी अभियान शुरू किया जा रहा है. ऐसे अनेक कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच में जाकर उनसे संवाद करेंगे. काशी क्षेत्र के अलग-अलग जनपद में जाति सम्मेलन, अल्पसंख्यक मोर्चा संवाद, किसान मोर्चा किसान अधिवेशन, ओबीसी मोर्चा युवा संवाद, महिला मोर्चा लखपति दीदी जैसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से संवाद किया जाएगा. इन कार्यक्रम के माध्यम से बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. सीधे तौर पर काशी क्षेत्र के 14 सीटों को जीतने के इरादे से पार्टी के कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके हैं.