UP Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी को पूर्वांचल में बड़ी जीत दिलाने के लक्ष्य को लेकर खुद राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कमान संभाल ली है. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने खुद वाराणसी सहित काशी क्षेत्र की अन्य सीटों को लेकर मंथन किया था. वाराणसी के रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर बड़ी बैठक के दौरान उन्होंने सीधे-सीधे युवाओं को लोकसभा चुनाव में अपनी बड़ी भूमिका निभाने के लिए आवाहन किया.  युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि - चुनाव में 50 दिन बचे हुए हैं और इसमें पूरी तरह ईमानदारी से जुड़ते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करना है.


" अगले 50 दिन के लिए मांगे युवाओं से आधे दिन "
एबीपी लाइव को भाजपा पदाधिकारीयों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार - सुनील बंसल के नेतृत्व में वाराणसी के रोहनिया स्थित भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर युवा विस्तारकों की कार्यशाला बैठक संपन्न की गई . जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि - अब चुनाव में 50 दिन शेष बचा है जिसमें पूरी तरह सक्रियता आवश्यक है. ईमानदारी से प्रत्येक दिन 5 घंटे काम करें तो निर्धारित लक्ष्य से भी बेहतर परिणाम की प्राप्ति होगी. हम 24 घंटे में से आधा दिन अपना कार्य करें और आधा दिन पार्टी के लिए तत्पर रहे. वाराणसी में 18 से 30 वर्ष के बीच में युवा मतदाताओं की संख्या 5 लाख है .  और अगर हम इस संकल्प शक्ति के साथ कार्य करें तो निश्चित ही हमारा संकल्प पूरा होगा.


" युवाओं को राष्ट्रीय महामंत्री ने दिए पांच महत्वपूर्ण कार्य "
राष्ट्रीय महामंत्री ने बैठक में कहा कि - अगले 50 दिनों में पांच महत्वपूर्ण काम करने हैं. जिसमें सबसे प्रमुख कार्य है कि 10 दिन के अंदर वाराणसी के लोकसभा क्षेत्र के सभी 340 शक्ति केंद्र पर नमो युवा चौपाल का आयोजन करना है. दूसरा वाराणसी लोकसभा में 1909 बूथ हैं जिसमें प्रत्येक बूथ पर 10 युवाओं की सूची बनानी है इस सूची में 10 सदस्य फर्स्ट टाइम वोटर होने चाहिए. तीसरा महत्वपूर्ण कार्य की वाराणसी के पांच प्रमुख विधानसभाओं में पदयात्रा, बाइक रैली, सम्मेलन, सेमिनार सभी प्रमुख बड़े कार्यक्रम आयोजित करने हैं. चौथा महत्वपूर्ण कार्य में युवाओं की 100 सदस्यों की टीम बनाकर लोकसभा क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क करना है. इसके अलावा अंतिम पांचवा कार्य वाराणसी के लोकसभा क्षेत्र में प्रतिभावान युवाओं से संपर्क करते हुए उनकी अलग सूची बनाकर प्रधानमंत्री मोदी से सीधे जोड़ने का कार्य निर्धारित किया गया है.


भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ शीर्ष नेतृत्व की बड़ी बैठक लगातार आयोजित हो रही है. ऐसे में बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि काशी क्षेत्र में केवल जीत नहीं बल्कि बड़ी जीत के इरादे के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में उतर चुकी है. ऐसे में विपक्षी खेमे में भी इस बात की हलचल तेज है कि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वांचल के लिए खास तैयारी की है. अब देखना  दिलचस्प होगा कि विपक्षीय पार्टियों की तैयारी बीजेपी की तुलना में कितना निर्णायक देखने को मिलती है .