Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में हार के बाद यूपी में BJP सतर्क, पीएम मोदी अगस्त से हर महीने करेंगे दौरा, इन सीटों पर फोकस
BJP Mission 80: कर्नाटक नतीजों के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. अगस्त महीने से पीएम मोदी का ताबड़तोड़ दौरा होने जा रहा है. जेपी नड्डा और अमित शाह की भी सभाएं होंगी.
Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक विधानसभा चुनाव ( Karnataka Assembly Elections) में मिली करारी शिकस्त को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी आगे बढ़ने जा रही है. बीजेपी अब मिशन 2024 की तैयारियों में जुट गई है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान बनाया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) उत्तर प्रदेश में मिशन 2024 के लिए यात्रा पर निकलने वाले हैं. बीजेपी का मिशन-80 अभियान अगस्त से शुरू होगा. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अगस्त से हर महीने उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. बीजेपी ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को भी मैदान में उतारने का प्लान बनाया है. अमित शाह और जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश में बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी का क्या है 'अगस्त अभियान'?
2019 में हारी हुई सीटों पर बीजेपी का खास फोकस रहेगा. दौरे के क्रम में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को सौगात देंगे. हर महीने पीएम मोदी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. लोकसभा चुनाव नजदीक आता देख बीजेपी का पूरा जोर उत्तर प्रदेश पर है. बीजेपी को उत्तर प्रदेश से भी ज्यादा उम्मीद है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना संजोए बीजेपी ने 80 सीटों का लक्ष्य रखा है.
लोकसभा की 80 सीटों को जीतने का बनाया लक्ष्य
उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरने से पहले बीजेपी मौजूदा सांसदों के बारे में फीडबैक जुटाएगी. राजनीतिक समीकरण को साधने के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों को भी खोजा जाएगा. बीजेपी गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की देखरेख में चुनावी सर्वे कराएगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव को एक साल से ज्यादा का वक्त बचा है. हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं.