Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच प्रचार के साथ ही जुबानी जंग से पारा हाई हो गया है. हर दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से बीजेपी सांसद और सुल्तानपुर में वर्तमान उम्मीदवार मेनका गांधी का गांधी परिवार के दामाद राबर्ट वाड्रा पर दिया गया बयान काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी सलाह दी है. 


बीजेपी सांसद मेनका गांधी से उनके भतीजे राहुल गांधी पर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को राजनीति से ब्रेक लेने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तभी आगे बढ़ सकती है जब उसके पास कोई नया आईडिया हो या कोई नया नेता हो. जब उनसे भतीजी प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वह भी राहुल गांधी वाली स्थिति में बनी हुई हैं.


 


अटकलों पर लगाया विराम
वरुण गांधी का टिकट कटने पर भाजपा नेता मेनका गांधी ने कहा, "ये पार्टी का फैसला है. वरुण बहुत अच्छे सांसद थे. आगे भी जिन्दगी में जो भी बनेंगे, देश के लिए अच्छा ही करेंगे." वरुण गांधी द्वारा अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, "नहीं...हम इस तरह के लोग नहीं हैं." गौरतलब है कि अभी तक वरुण गांधी टिकट कटने के बाद नजर नहीं आए हैं, जिसके बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है.


गौरतलब है कि मेनका गांधी से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ऐसी ही सलाह दी थी. तब उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी पिछले 10 साल से पार्टी के लिए रिजल्ट लाने में असमर्थ साबित हुए हैं. इसके बावजूद वे न तो दूसरों को मौका दे रहे हैं और न ही खुद हट रहे हैं. जब आप पिछले 10 साल से एक ही काम कर रहे हैं और उसमें कोई सफलता नहीं मिली है, तो ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है.