BJP MP Ravi Kishan Election Campaign Fatehpur Sikri: लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है और अब नेता जनता के बीच में पहुंचकर अपने-अपने वादे और इरादे व्यक्त कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में अपनी बड़ी जीत का सभी दल दावा करने में जुटे हैं. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर आज रविवार (7 अप्रैल) को बीजेपी का सोशल मिडिया विलिंटियर सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मशहूर अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन पहुंचे. बीजेपी सांसद रवि किशन जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई. वहीं चुनावी मंच से बीजेपी सांसद रवि किशन ने बोलते हुए कहा के पीएम नरेंद्र मोदी इस युग के संत हैं और युगों के बाद ऐसा संत अवतार लेता है.


बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि मेरे देश की जनता ऐसे संत को खोना नहीं चाहेंगी. इसलिए लोग पीएम मोदी को वोट करने के लिए तैयार बैठे हैं, इस बार वोटों की सुनामी सी आ रही है. जो युवक पहली बार मतदान करने वाले हैं उनके मन में भी केवल एक ही बात है कि अपना पहला वोट पीएम मोदी को देना है. पीएम मोदी निस्वार्थ सेवा करने वाले संत हैं जो देश को कहां से कहां ले आए. आज मेरा देश तरक्की कर रहा है और पीएम मोदी का नेतृत्व पूरी दुनिया देख रही है.


वहीं बीजेपी सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के नेता झुंड बनाकर पीएम मोदी का विरोध कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी अकेले ही डटे हुए हैं. विपक्ष के नेताओं को ईडी का डर लग रहा है, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया भ्रष्टाचार करने वाले आज ईडी से डर रहे हैं. आम लोगों पर ईडी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही, ईडी केवल कार्यवाही उन नेताओं पर कर रही है जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार किया इसलिए डर लग रहा है. 


विपक्ष की होगी जमानत जब्त- रवि किशन


अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्ष की पूरी तरह से जमानत जब्त होने वाली है. उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीट विपक्ष हारेगा और बीजेपी प्रदेश की 80 सीट जीतेगी. आप सब देखेंगे पूरे विपक्ष की जमानत जब्त होने वाली है, समाज में जात-पात का जहर फैलाने वाले और भ्रष्टाचार करने वालो की जमानत जब्त होगी. देश भर में मेरे फैंस है और मेरे फैंस ने मुझे रिपोर्ट दी है कि इस बार 4 जून को आप देखेंगे कि बीजेपी को कितनी बड़ी बंपर जीत मिलने जा रही है. भ्रष्टाचार करने वालों के यहां ईडी और सीबीआई पहुंचेगी, आम लोगों के यहां क्यों नहीं पहुंच रही, जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे उन्हें ईडी से डर लगेगा, अब यह बच्चों जैसी बात करने का समय चला गया.


वायनाड से राहुल गांधी की जीत मुश्किल- रवि किशन


इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार वोटों की सुनामी आ रही है, पीएम मोदी के लिए लोग वोट करने के लिए आतुर बैठे हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड से नामांकन पर कहा कि इस बार वायनाड से राहुल गांधी की जीत मुश्किल दिख रही है. बाकि जनता राहुल गांधी से सवाल पूछ रही है कि 5 साल तुम कहां थे. वहां से जीतने के बाद तुम कभी वहां नहीं गए, मैं गोरखपुर से जीता तो मैंने अपनी पूरी फिल्म इंडस्ट्री गोरखपुर में लगा दी लेकिन राहुल गांधी वहां 5 साल तक नहीं गए, जनता सवाल तो पूछेगी. अमेठी लोकसभा सीट पर कहा कि जिनका भी नाम कांग्रेस की तरफ से निकाल कर आ रहा है वह केवल मीडिया के द्वारा चलाए जा रहा नाम है, अमेठी में नाम की चर्चा नहीं है. क्योंकि वहां जनता ही तय करेगी कि कौन वहां से जीतेगा कौन सांसद बनेगा, ये केवल मीडिया में चलने वाला नाम हैं.


Lok Sabha Election 2024: 'सपा को रिजेक्शन का इंजेक्शन लगाओ', मेरठ में कांग्रेस पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी