Lok Sabha Election 2024: 'यूपी को पाकिस्तान बनाना चाहते थे अखिलेश यादव', बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा मुखिया पर निकाली भड़ास
Subrat Pathak on Akhilesh Yadav: बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा पीएम मोदी कहते हैं कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, हम विकसित राष्ट्र बनाएंगे. कम विकसित शहरों को विकसित बनाएंगे.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल के प्रत्याशी मैदान में है और एक बार फिर से आरोप प्रत्यारोप लगाए जाने लगे हैं. वहीं कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक औरैया जिले कि बिधूना विधानसभा में पहुंचे और उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया. बीजेपी सासंद सुब्रत पाठक ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव तो पूरे भारत को पाकिस्तान बना देना चाहते थे. उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान बनाना चाहते थे तभी तो दुर्दांत माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर जाकर और उनके शव पर जाकर आंसू बहाने गए हैं.
वहीं बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा पीएम मोदी कहते हैं कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, हम विकसित राष्ट्र बनाएंगे, क्यूटो जैसा बनाएंगे. कम विकसित शहर हैं, उनको हम विकसित शहर बनाएंगे. अगर उन्होंने पीलीभीत को कहा मुंबई बनाएंगे तो इसमें बुराई क्या है, यह तो चाहते हैं कि पूरे भारत को पाकिस्तान बना देना और उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. तभी तो आज एक माफिया और जो दुर्दांत माफिया विशेष संप्रदाय का था उसकी उसकी मिट्टी पर और उसकी कब्र पर रोने गए हैं, आंसू बहाने गए हैं ये इनका चरित्र है ये कुछ भी बोलेंगे.
बीजेपी सांसद ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि धमकी तो उनका चरित्र है और ये आज नहीं जबसे राजनीति संभाली है राजनीति करना शुरू किया है पॉलिटिक्स में आया हूं तबसे लगातार मुझे धमकियां मिलती हैं. अखिलेश यादव ने खुद धमकी दिलवाई, जब मैं 2017 में धमकी से नहीं डरा तब मुझे फर्जी मुकदमे कराकर तब मुझे जेल भेजने का काम किया और मेरे परिवार को भी प्रताड़ित करने का काम किया. यह धमकियां राजनीति में मिलती रहती हैं हम लोग विचारों के लिए काम करने वाले हैं. अखिलेश यादव की गुंडागर्दी ये जो माफिया गिरी और दंगाई जो प्रवृत्ति इनकी जो है इसके खिलाफ हम लोग संघर्ष ही कर रहे हैं.
शिवपाल यादव काफी समझदार- सुब्रत पाठक
वहीं बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि शिवपाल यादव काफी समझदार हैं वह अच्छे से समझ रहे हैं. बदायूं में उनकी करारी हार होगी, यह हार का ठीकरा अपने सर नहीं फुड़वाना चाहते हैं. इसलिए वहां पर बली के बकरे के रूप में नेता स्थापित हो जाएगा अपने बेटे को इस कारण चुनाव लड़वाना चाहते हैं. पूरी पार्टी ही परिवारवादी है. उत्तर प्रदेश की चार सीटें अभी तक घोषित हुई हैं. समाजवादी पार्टी में यादवों की एक फिरोजाबाद से चाचा का बेटा अक्षय यादव दूसरे पर चाचा शिवपाल यादव या उनका बेटा तीसरी पर उनकी पत्नी डिंपल यादव और चौथे पर आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और पांचवें में अखिलेश यादव खुद कन्नौज से. अभी समझ में आ रहा है कुल मिलाकर 5 सीटों पर पांच यादव पांचो एक ही परिवार के और कोई दूसरा यादव उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की योग्यता नहीं रखता. योग्यता केवल सैफई घराने में ही पैदा होती है, तो कुल मिलाकर साफ है स्पष्ट है परिवारवादी ही नहीं घोर परिवारवादी वंश वादी लोग हैं.