Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद का कुंडा में 500 गाड़ियों के काफिले के साथ स्वागत, राजा भैया की बढ़ेगी टेंशन?
Vinod Sonkar Welcomed in Kunda: बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा मुझे उम्मीदवार बनाए जाने से विपक्षी खेमे में अभी से मातम छा गया है. तीसरी बार के कार्यकाल के लिए मैंने पहले ही 51 संकल्प तय कर लिए हैं.
![Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद का कुंडा में 500 गाड़ियों के काफिले के साथ स्वागत, राजा भैया की बढ़ेगी टेंशन? Lok Sabha Election 2024 BJP MP Vinod Sonkar Welcomed in Kunda with Convoy of 500 vehicles Raja Bhaiya Tension increase ANN Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद का कुंडा में 500 गाड़ियों के काफिले के साथ स्वागत, राजा भैया की बढ़ेगी टेंशन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/7d7e059af2b7eac5ea6dfccf5a7cd4ce1712922549183487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: कौशांबी से बीजेपी के सांसद और लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाए गए विनोद सोनकर ने इशारों में बिना नाम लिए ही कुंडा के विधायक राजा भैया पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि पिछले 10 सालों में कुंडा में विकास के इतने काम करा दिए हैं कि इस बार वहां बीजेपी के पक्ष में जमकर वोटों की बारिश होगी. कुंडा में विपक्षी पार्टियों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है, कुंडा में बीजेपी को मिलने वाले वोटों की संख्या लगातार हर चुनाव में बढ़ रही है.
इसके साथ ही बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि मेरे समर्थक इस बार नारा लगा रहे हैं, तीसरी बार तीन लाख पार. उन्होंने कहा कि बीजेपी का टिकट लेकर आने पर कुंडा में 500 गाड़ियों के काफिले के साथ मेरा स्वागत किया गया. यह तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि कुंडा के लोग इस बार क्या चाहते हैं और क्या करने वाले हैं. मुझे उम्मीदवार बनाए जाने से विपक्षी खेमे में अभी से मातम छा गया है. तीसरी बार के कार्यकाल के लिए मैंने पहले ही 51 संकल्प तय कर लिए हैं.
आज अपने तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नाम आने के पश्चात कुंडा के मानिकपुर स्थित मढ़ पीठ माँ ज्वाला देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
— Vinod Sonkar (मोदी का परिवार) (@BJPVinodSonkar) April 11, 2024
इस दौरान रोड शो में कार्यकर्ताओं के हुजूम ने साफ संकेत दे दिया है कि कौशाम्बी से #फिर_एक_बार_मोदी_सरकार बनने जा रही है। pic.twitter.com/NQLyEukALV
कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन संकल्पों के पूरा होने की गारंटी देंगे. विपक्षियों ने मेरे टिकट को लेकर खूब अफवाह उड़ाई थी, कभी कहते थे टिकट कट गया है कभी कहते थे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा. लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार है, कौशांबी में इस बार जीत की हैट्रिक लगेगी. उन्होंने कहा कि पहले दो चुनाव में जो वायदे किए थे, वह सभी पूरे हुए हैं. पीएम मोदी की जीत विकास की गारंटी है, मेरी जीत को लेकर कहीं कोई शक नहीं है.
बता दें कि कौशांबी लोकसभा में ही राजा भैया के प्रभाव वाली कुंडा और बाबागंज विधानसभा सीटें आती हैं. साल 2008 में अस्तित्व में आई इस लोकसभा सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं, जिसमें पहले चुनाव 2009 में समाजवादी पार्टी की जीत हुई थी. इसके बाद साल 2014 और 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के विनोद सोनकर ने जीत दर्ज की है. साल 2019 के चुनाव में इस सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (एल) के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)