UP Lok Sabha Election 2024: कौशांबी से बीजेपी के सांसद और लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाए गए विनोद सोनकर ने इशारों में बिना नाम लिए ही कुंडा के विधायक राजा भैया पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि पिछले 10 सालों में कुंडा में विकास के इतने काम करा दिए हैं कि इस बार वहां बीजेपी के पक्ष में जमकर वोटों की बारिश होगी. कुंडा में विपक्षी पार्टियों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है, कुंडा में बीजेपी को मिलने वाले वोटों की संख्या लगातार हर चुनाव में बढ़ रही है. 


इसके साथ ही बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि मेरे समर्थक इस बार नारा लगा रहे हैं, तीसरी बार तीन लाख पार. उन्होंने कहा कि बीजेपी का टिकट लेकर आने पर  कुंडा में 500 गाड़ियों के काफिले के साथ मेरा स्वागत किया गया. यह तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि कुंडा के लोग इस बार क्या चाहते हैं और क्या करने वाले हैं. मुझे उम्मीदवार बनाए जाने से विपक्षी खेमे में अभी से मातम छा गया है. तीसरी बार के कार्यकाल के लिए मैंने पहले ही 51 संकल्प तय कर लिए हैं.




कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन संकल्पों के पूरा होने की गारंटी देंगे. विपक्षियों ने मेरे टिकट को लेकर खूब अफवाह उड़ाई थी, कभी कहते थे टिकट कट गया है कभी कहते थे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा. लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार है, कौशांबी में इस बार जीत की हैट्रिक लगेगी. उन्होंने कहा कि पहले दो चुनाव में जो वायदे किए थे, वह सभी पूरे हुए हैं. पीएम मोदी की जीत विकास की गारंटी है, मेरी जीत को लेकर कहीं कोई शक नहीं है.


बता दें कि कौशांबी लोकसभा में ही राजा भैया के प्रभाव वाली कुंडा और बाबागंज विधानसभा सीटें आती हैं. साल 2008 में अस्तित्व में आई इस लोकसभा सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं, जिसमें पहले चुनाव 2009 में समाजवादी पार्टी की जीत हुई थी. इसके बाद साल 2014 और 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के विनोद सोनकर ने जीत दर्ज की है. साल 2019 के चुनाव में इस सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (एल) के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे थे.


UP Politics: यूपी की सियासत में बड़ी हलचल के आसार, दिल्ली के बड़े नेता से लखनऊ में होगी अखिलेश यादव की मुलाकात