Gorakhpur News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) बुधवार को गोरखपुर और बस्ती जिले के दौरे पर रहेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. जेपी नड्डा गोरखपुर में बीजेपी संगठन से जुड़े पदाधिकारी और क्षेत्र समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
सांसद खेल महाकुंभ में लेंगे हिस्सा
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जेपी नड्डा सबसे पहले बस्ती दौरे पर जाएंगे. यहां वे सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेंगे. नड्डा खेल में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करेंगे. उनके दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं के प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ हैं. उनके आगमन को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने सोमवार को गोरखपुर से लेकर बस्ती तक तैयारी का जायजा लिया है.
जनसभा को करेंगे संबोधित
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बताया गया कि वे बुधवार 20 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से भी हेलीकाप्टर से बस्ती के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह शहीद सत्यवान स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे. इस दौरान वह जनता को भी संबोधित करेंगे.
पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
इसके बाद में गोरखपुर लौटेंगे और एनेक्सी भवन में शाम 3:40 से 4:35 तक संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 जिलों के अध्यक्ष के साथ विभिन्न अभियानों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हो रही है. भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि एनेक्सी भवन में क्षेत्र समिति की बैठक में 70 सदस्य भाग लेंगे.
इधर दिल्ली में मंगलवार को इंडिया एलायंस से दलों की एक बैठक आयोजित की गई है. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर साझा रणनीति तैयार की जाएगी. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Watch: BJP से चुनाव लड़ेगी ये लखपति महिला, पीएम मोदी की हुई मुरीद, प्रधानमंत्री ने पूछा- 'चुनाव लड़ोगी क्या'