Lok Sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी 'मिशन 24' के लिए बना रही खास रणनीति, जानें- 2019 में क्या था विपक्षी दलों का हाल
UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सहित सभी विपक्षी दल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी सहित विपक्षी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. बीजेपी इस जीत के लिए हर रोज नई रणनीति के तहत अपने चुनावी अभियान को तेज कर रही है. बीजेपी बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए वोटर्स तक पहुंच रही है. इसके साथ ही बीजेपी ने यूपी में इस जीत के लिए 'मिशन 80' के तहत काम करना भी शुरू कर दिया है.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) को 2 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं इनके अलावा अगर विपक्षी दलों की बात करें तो बीएसपी को 10, सपा को 5 और कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिली थी. हालांकि अब देखना ये है कि विपक्षी दल साल 2024 के चुनाव में जनता को कितना लुभाते हैं.
जानें- यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 में किस पार्टी को कितनी सीट मिलीं
बीजेपी- 62
अपना दल (एस)- 2
बीएसपी- 10
सपा- 5
इन चार सीटों पर काफी कम अंतर से हुई बीजेपी की जीत
लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की चार सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत का अंतर काफी कम था. इन सीटों में मछलीशहर, श्रावस्ती, मेरठ और मुजफ्फरनगर का नाम शामिल है. इन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को विपक्षी दलों के उम्मीदवारों से करीबी मुकाबले में जीत नसीब हुई थी. हालांकि बीजेपी ने इस बार इन सीटों पर बड़ा ध्यान दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की मछलीशहर सीट की जीत बीजेपी को महज 181 वोटों से मिली थी. मछलीशहर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भोला नाथ ने बसपा उम्मीदवार त्रिभुवन राम को करीबी मुकाबले में हराया था.
योगी के मंत्रिमंडल के नेताओं को मिलेगा टिकट?
माना जा रहा है कि बीजेपी यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए योगी सरकार के मंत्रिमंडल के कुछ नेताओं को भी टिकट दे सकती है. मतलब साफ है कि इस बार बीजेपी कुछ नए चेहरों पर भी दांव लगाना चाह रही है और इसके लिए योगी सरकार के मंत्रियों को मैदान में उतारना चाहती है.