UP Politics: बीजेपी का ये दांव चला तो 2019 से भी खराब हालत में पहुंच जाएगी सपा, अखिलेश यादव की बढ़ेगी मुसीबत!
Lok Sabha Elections: बीजेपी इस बार यूपी में हारी हुई 14 सीटों को जीतने के लिए खास प्रयास कर रही है. 14 लोकसभा सीटों में से 12 लोकसभा सीटें वह हैं, जिन्हें बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत चुकी है.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी (BJP) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी बड़े जोर शोर से करना शुरू कर दिया है. बीजेपी इस बार यूपी में हारी हुई 14 सीटों को जीतने के लिए खास प्रयास कर रही है. इस सिलसिले में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील ने यूपी के लखनऊ में पदाधिकारियों से जायजा लिया.लभारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में गुरूवार को लोकसभा प्रवास योजना बैठक संपन्न हुई. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Chaudhary) की अध्यक्षता और राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में आयोजित बैठक में प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए तय कलस्टर की समीक्षा व आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई. बैठक में लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा विस्तारकों सहित लोकसभा प्रवास योजना की प्रदेश टोली के सदस्य सम्मिलित हुए.
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर सफलता नहीं मिल सकी, ऐसी 14 सीटों पर लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के प्रवास के तहत क्षेत्र में नियमित संपर्क व संवाद स्थापित करने की तय कार्ययोजना पर काम करना है. कलस्टर के तहत सभी लोकसभा क्षेत्रों में विधानसभावार समीक्षा करना और प्रत्येक कमजोर बूथ की मजबूती के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करना है. केन्द्रीय मंत्रियों के प्रवास पूर्ण हो चुके हैं. प्रवास के अगले चरण में केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बूथ विजय की कार्ययोजना पर माइक्रो मैंनेजमेंट के साथ कार्य करना है.
12 लोकसभा सीटें बीजेपी 2014 में जीत चुकी है
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के एक साथ लामबंद होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त हुए थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारों के कार्य, कार्यकतार्ओं का परिश्रम, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति से बीजेपी प्रदेश में 80 सीटें जीतने का लक्ष्य पूर्ण करेगी. पिछले चुनाव में हमें जहां सफलता नहीं मिल सकी थी, वहां भी जीत का परचम फहराना है. उन्होंने कहा कि 14 लोकसभा सीटों में से 12 लोकसभा सीटें वह हैं, जिन्हें बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत चुकी है.
प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में सशक्त बूथ की संरचना को जीत का मंत्र बताते हुए कहा कि हमारी प्रत्येक कार्ययोजना में सशक्त व प्रभावी बूथ तथा मतदाताओं से सतत संपर्क व सम्बन्ध से परिणाम बीजेपी के अनुकूल होंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रवास योजना के तहत तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. आगामी दिनों में समस्त सामाजिक व राजनैतिक बिन्दुओं पर विधानसभा तथा बूथ स्तर पर समीक्षा के द्वारा तैयार कार्ययोजना पर पार्टी कार्य करेगी.