Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने 'मिशन 2024' के लिए बनाई नई रणनीति, लोकसभा चुनाव में इस वोट बैंक पर रहेगी खास नजर
Lok Sabha Election: यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है. ऐसे में बीजेपी ने 2024 के लिए मिशन 80 का लक्ष्य रखा है. बीजेपी के नेता सभी सीटें जीतने का दावा भी कर रहे हैं.
![Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने 'मिशन 2024' के लिए बनाई नई रणनीति, लोकसभा चुनाव में इस वोट बैंक पर रहेगी खास नजर Lok Sabha Election 2024 BJP Plan For UP Vote Bank PM Narendra Modi CM Yogi Adityanath ANN Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने 'मिशन 2024' के लिए बनाई नई रणनीति, लोकसभा चुनाव में इस वोट बैंक पर रहेगी खास नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/0ace59853601a4ec5a0e2f6de6023f2e1684163134884367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) में बड़ी जीत मिलने के बाद अब बीजेपी (BJP) 2024 के लोकसभा चुनाव में जुट गई है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जहां बीजेपी तैयारी कर रही है तो वही कहीं न कहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कंधों पर भी ये जिम्मेदारी है. निकाय चुनाव में जिस तरीके से मुख्यमंत्री ने धुआंधार प्रचार किया, उसका फायदा बीजेपी को मिला.
यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है और इसीलिए बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मिशन 80 का लक्ष्य रखा है. निकाय चुनाव के नतीजों से बीजेपी इतनी उत्साहित है कि अब साफ तौर पर पार्टी के नेता और सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ होगा, पार्टी 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
बीजेपी को लगातार मिल रही यूपी में कामयाबी
इसके लिए बीजेपी संगठन अपनी तैयारियों में जुट गया है तो वहीं नरेंद्र मोदी को तीसरी बार कुर्सी दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका यूपी में अगर किसी की होने जा रही है तो वह सीएम योगी की होगी. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जो जीत मिली, उसमें भी सीएम योगी के चेहरे पर लोगों ने वोट दिया और फिर उसके बाद जो भी उपचुनाव हुए चाहे लोकसभा के हो या फिर विधानसभा के, उनमें एक-दो सीट को छोड़कर ज्यादातर में बीजेपी को जीत हासिल हुई.
सभी 17 नगर निगमों में जीतने में कामयाब रही बीजेपी
यूपी की जनता ने कहीं न कहीं सीएम योगी और उनकी सरकार के कामकाज-कानून व्यवस्था के मुद्दे पर वोट किया. फिर जो निकाय चुनाव हुआ, उसमें भी सीएम ने एक तरफ जहां धुआंधार प्रचार किया तो वहीं सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाया. उसी का असर यह रहा कि बीजेपी 17 नगर निगमों में जीतने में कामयाब रही.
30 मई से शुरू होगा महासंपर्क अभियान
दरअसल बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. यही वजह है कि 30 मई से लेकर 30 जून तक पूरे प्रदेश में महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोकसभा के सांसद वोटर से संपर्क करेंगे और संवाद करेंगे. मोदी सरकार के 9 साल की जो उपलब्धियां हैं, वह लोगों को बताएंगे. बीजेपी का खास फोकस उस लाभार्थी वोट बैंक पर भी है, जिसे तमाम योजनाओं का फायदा मिल रहा है.
अमित शाह भी कर सकते हैं रैली
पीएम मोदी की उत्तर प्रदेश में 3 बड़ी रैलियां भी हो सकती हैं. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय परविहन मंत्री नितिन गडकरी भी अलग-अलग लोकसभा सीटों पर रैली कर सकते हैं. इतना ही नहीं बीजेपी की क्षेत्रीय और जिला कार्यसमिति की बैठक भी 25 मई तक होनी है।.उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य साफ तौर पर कह रहे हैं कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बीजेपी के कार्यकर्ता पीएम की कुर्सी पर नहीं बैठा देते, तब तक कार्यकर्ता आराम करने वाले नहीं है.
निकाय चुनाव में जीत से बीजेपी उत्साहित
केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी पूरे देश में कई अभियान शुरू करने जा रही है, उसमें सबसे महत्वपूर्ण महासंपर्क अभियान है. इसके जरिए एक-एक वोटर तक बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचेंगे और उन्हें अपनी उपलब्धियों को बताएंगे. वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर भी बीजेपी कार्यक्रम का आयोजन करेगी. 25 जून को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जाहिर है बीजेपी को निकाय चुनाव में जो जीत मिली है, उससे पार्टी बेहद उत्साहित है और अब उसने अपना अगला लक्ष्य मिशन 80 को पाने की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे की मां के समर्थन में आए किन्नर, पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंच की ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)