Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने एक ऐसा मेगा प्लान तैयार किया है, जिससे बसपा सुप्रीमो मायावती की टेंशन बढ़ सकती है. बीजेपी ने बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. यूपी में दलित वोट के लिए बीजेपी अनुसूचित जाति सम्मेलनों की शुरुआत करने जा रही है. इसकी शुरुआत कल यानी मंगलवार (17 अक्टूबर) से होगी.
यूपी में बीजेपी 6 क्षेत्रों में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन कर रही है. कल मंगलवार (17 अक्टूबर) को हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुसूचित जाति सम्मेलनों की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 19 अक्टूबर को अलीगढ़ में, 28 अक्टूबर को कानपुर में, 30 अक्टूबर को प्रयागराज में, 2 नवंबर को लखनऊ में और 3 नवंबर को गोरखपुर में अनुसूचित जाति सम्मेलन आयोजित होगा.
इन सम्मेलनों में बीजेपी के दलित सांसद, मंत्री, विधायक खास तौर पर शामिल होंगे. बीजेपी ने अपने सभी दलित मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को इन सम्मेलनों में मौजूद रहने के लिए कहा है. लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बीजेपी का यह प्लान अगर सही साबित हुआ तो बीजेपी के वोट बैंक पर काफी असर पड़ेगा.