Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अभी से बिसात बिछाने में जुट गए हैं. मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी (BJP) भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. पूर्वांचल साधने के बाद बीजेपी की नजर अवध पर है. 14 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) श्रावस्ती (Shravasti) दौरे पर आ रहे हैं. श्रावस्ती में जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जेपी नड्डा का दौरा अहम माना जा रहा है.


14 जुलाई को श्रावस्ती में जेडी नड्डा भरेंगे हुंकार


14 जुलाई को श्रावस्ती दौरे पर आए बीजेपी अध्यक्ष की प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक भी प्रस्तावित है. बैठक में नड्डा पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे. इससे पहले 27 जून का पिछला कार्यक्रम स्थगित हो गया था. जेपी नड्डा 14 जुलाई को श्रावस्ती में जनसभा कर अवध की 16 सीटों को साधेंगे. पूर्वांचल में पीए नरेंद्र मोदी चुनावी अभियान को धार दे चुके हैं. अब बीजेपी का फोकस अवध की तीन हारी हुई सीटों पर ज्यादा है. अवध की तीन लोकसभा सीटों पर विपक्षी पार्टियों का कब्जा है. बीजेपी श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर और रायबरेली की सीटों को पाले में करना चाहती है.


अवध की हारी हुई सीटों पर बीजेपी की है नजर


बता दें कि श्रावस्ती और अम्बेडकरनगर की सीट बसपा के पास है और रायबरेली में कांग्रेस का कब्जा है. हारी हुई तीनों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने दो साल पहले रणनीति तैयार कर ली थी. केंद्रीय मंत्री मैदान में उतरकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जेपी नड्डा श्रावस्ती में लोकसभा चुनाव के लिए नया प्रयोग कर सकते हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय कर रखा है. अवध की तीन सीटों बीजेपी के लक्ष्य को भेदने में मददगार साबित होंगी. 


UP Politics: स्वतंत्र देव सिंह बोले-'कांग्रेस और सपा-बसपा ने देश को लूटा, मोदी-योगी के आने के बाद...'