UP News: 'चाय पर चर्चा' की सफलता से उत्साहित बीजेपी मिशन 2024 के लिए नया अभियान शुरू करने जा रही है. अभियान का मकसद जनता और कार्यकर्ताओं तक बीजेपी का संदेश पहुंचाना है. बीजेपी टिफिन बैठक कार्यक्रम की शुरुआत आगरा से करने जा रही है. जतिन रिसॉर्ट में कल टिफिन बैठक का कार्यक्रम रखा गया है. करीब 300 कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) टिफिन खाते हुए मिशन 2024 की जीत का मंत्र देते नजर आएंगे. बीजेपी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है. 


'चाय पर चर्चा' की सफलता के बाद बीजेपी का नया अभियान


कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को अपने अपने घरों से टिफिन लेकर आने को कहा गया है. टिफिन बैठक के जरिए रूठे और निष्क्रिय पड़े कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कवायद की जाएगी. कार्यकर्ता टिफिन खाते हुए बीजेपी सरकार की योजनाओं पर चर्चा करेंगे. टिफिन बैठक में रूठे और असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को मनाने के बाद जनसंपर्क महाअभियान का हिस्सा बनाया जाएगा. आगरा से कार्यक्रम की शुरुआत होने पर सांसद और केंद्रीय मंत्री एस सिंह बघेल ने खुशी जताई है.


जेपी नड्डा आगरा से करेंगे टिफिन बैठक कार्यक्रम की शुरुआत


उन्होंने बताया कि टिफिन बैठक का  कार्यक्रम गुजरात में वर्षों से चला आ रहा है. कार्यक्रम से सामाजिक समरसता आती है. कार्यकर्ताओं के साथ भी भावनात्मक रिश्ते जुड़ते हैं. टिफिन बैठक कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जी जान से जुटने में ऊर्जा भरेगी. उन्होंने कहा कि टिफिन बैठक कार्यक्रम में कमल खिलाने पर चर्चा की जाएगी. कार्यकर्ताओं की राय को जानने के बाद जीत का मंत्र दिया जाएगा. मेरे लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मेरे लोकसभा क्षेत्र से टिफिन बैठक कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. 


Lok Sabha Election: 2024 का महासंग्राम जीतने के लिए सपा का 'एक बूथ 20 यूथ' मंत्र, अखिलेश यादव ने संभाली कमान