(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में हार के बाद सामने आई अंदर की बात! ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद पर उठाए BJP ने सवाल
UP Lok Sabha Result 2024: यूपी में बीजेपी मिशन 80 पर काम कर रही थी लेकिन परिणाम उसके विपरीत रहे. पार्टी को सिर्प 33 सीटों पर जीत मिली और वह सपा से भी कम सीटें हासिल कर पाई.
UP Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बुरे प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों पर सवाल उठाए हैं. योगी सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि हमको बड़बोलेपन का नुकसान हुआ है. धर्मवीर प्रजापति ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के नेता और मंत्री संजय निषाद से जुड़े सवाल पर जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि बड़बोलेपन का नुकसान हुआ है. प्रजापति ने कहा कि पश्चिम से पूर्वांचल तक की बैठकों में मैंने जो महसूस किया कि विपक्ष के संविधान और आरक्षण के मुद्दे ने पिछड़े और अनुसूचित वर्ग को हमसे दूर किया. हम आत्मविश्वास में थे लेकिन कार्यकर्ताओं में मायूसी थी.
सहयोगियों पर उठे सवाल
संजय निषाद और राजभर के सवाल पर धर्मवीर ने कहा कि दोनों नेताओं के बेटे चुनाव हार गए हैं. वह अपना दल भी संचालित करते हैं, उनको चिंता करना चाहिए. बड़बोलेपन के सवाल पर धर्मवीर ने कहा कि कोई भी हो, इसका नुकसान हुआ है.
उधर, उत्तर प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में लोग (पार्टी नेता) सबसे ज्यादा अति आत्मविश्वास में थे. उन्हें लगा कि वे पहले ही जीत चुके हैं. इसके और भी कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह यही है कि अति आत्मविश्वास के कारण हम कम सीटें जीत पाए.'
इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार बेहद खराब प्रदर्शन किया है. 2019 के चुनाव में 62 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी को इस बार सिर्फ 33 सीटें ही मिली है. माना जा रहा है कि यूपी की वजह से ही बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल करने से पीछे रह गई. यही नहीं बीजेपी के सहयोगी में औंधे मुंह गिरे दिखाई दिए, अपना दल एस एक सीट पर हार गई, ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे को चुनाव नहीं जिता पाए और संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को भी हार का सामना करना पड़ा.
Lok Sabha Election Result 2024: यूपी में 15 साल से जारी है ये सिलसिला, इस बार फिर बना रिकॉर्ड