Lok Sabha Election 2024: मिशन 2024 के लिए बीजेपी (BJP) ने कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की रणनीति हर जाति, वर्ग, संप्रदाय, समुदाय तक पहुंचने की है. अब बीजेपी का फोकस दलित समुदाय पर है. आज (22 अगस्त) बीजेपी (BJP) अनुसूचित जाति मोर्चा की बड़ी बैठक लखनऊ में होने जा रही है. बैठक में एससी वर्ग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पदाधिकारियों को दलित समाज के बीच बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को बताने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. आने वाले दिनों में अल्पकालिक विस्तारकों के सहयोग से पदाधिकारी एससी बाहुल्य सीटों पर प्रवास करेंगे.


बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक


विधानसभा के स्तर पर एससी बाहुल्य इलाकों में पदाधिकारी मोदी सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेंगे. उत्तर प्रदेश में दलित मतदाताओं की आबादी लगभग 20 फीसदी है. बीजेपी की रणनीति एक बार फिर दलित वोटरों में सेंधमारी की है. अमूमन दलित वोटर बहुजन समाज पार्टी का माना जाता है. लेकिन पिछले चुनाव में दलित वोटर बसपा से खिसके हैं. बसपा के वोट बैंक में गिरावट का फायदा बीजेपी को मिला है. बीजेपी ने दलितों में लाभार्थी वर्ग तैयार किया है. इसी लाभार्थी वर्ग के सहारे बीजेपी दलित वोट बैंक में सेंधमारी करने की कोशिश कर रही है.


दलितों के बीच पैठ बनाने पर होगा मंथन


अब अल्पकालिक विस्तारकों संग एससी मोर्चा के पदाधिकारी दलित बस्तियों में प्रवास कर बीजेपी का प्रचार प्रसार करेंगे. इसके अलावा जानने का भी प्रयास करेंगे कि योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या है. बीजेपी के प्रति दलितों का मन टटोला जाएगा. एससी मोर्चा के पदाधिकारी दलितों को बीजेपी से जोड़ने की कवायद पर काम करते नजर आएंगे. बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से मिशन 80 का लक्ष्य रखा है. मिशन 80 के लक्ष्य को पूरा करने में दलितों को साधने की तैयारी पर बीजेपी काम कर रही है. 


Lok Sabha Election: यूपी में कांग्रेस के इस फैसले से लोकसभा चुनाव में बढ़ सकती है सपा की मुश्किलें, इन सीटों पर कर सकती है दावा!