UP News: बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर पार्टी शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक काम कर रही है. वहीं इस लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने यूपी में खास प्लान बनाया है. पार्टी उन सीटों पर खास फोकस कर रही है, जहां उसे 2019 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. अब इसको लेकर एक और बड़ा फैसला किया है.


2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी ने इसके लिए कुछ बड़े नेताओं को इन सीटों की खास जिम्मेदारी सौंपी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सहारनपुर, नगीना और बिजनौर की जिम्मेदारी मिली है. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को रायबरेली, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर और मऊ की जिम्मेदारी सौंपी है. 


Uttarakhand: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर जताई दावेदारी, हरीश रावत को सीधी चुनौती


इन्हें भी मिली अहम जिम्मेदारी
इसके अलावा राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और मैनपुरी की जिम्मेदारी दी गई है. खास बात ये है कि जितेंद्र सिंह को जिन सीटों पर जिम्मेदारी मिली है, उन सभी सीटों पर सपा का कब्जा है. एक और केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी को जौनपुर, गाजीपुर और लालगंज लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है.


ये नेता इन सभी सीटों पर पार्टी की चल रही चुनावी रणनीति की चर्चा करेंगे. ये सभी मंत्रियों का हर सीट पर तीन-तीन दिनों का प्रवास होगा. हर सीट पर फीडबैक तैयार किया जाएगा. ये फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखा जाएगा. जिसमें पिछली हार के कारणों का भी उल्लेख होगा. इसके अलाव सभी सांसदों और विधायकों को भी अलग-अलग बूथ दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP News: तबादलों में हुई गड़बड़ियों पर CM योगी सख्त, इन तीन विभागों में जांच के लिए बनाई कमेटी