UP Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय के संयोजन में कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के बाघा काड़र में ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरूआत की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद हरीश द्विवेदी ने परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश के डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को समर्पित है. उससे लोगों को योजनाओं की जानकारी होने के साथ ही इसका लाभ भी पहुंचेगा.


भाजपा किसान मोर्चा गोरक्ष प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर तिवारी ने कहा कि यह अभियान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा. केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गांव-गांव परिक्रमा करते हुए गाँव के मध्य एकत्र होकर चौपाल लगा चर्चा की जाएगी. इस अभियान के लिए सभी मंडलों में प्रभारी तय हो चुके है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर एक पार्टी बन गई है जो वैचारिक सिद्धांतों और नैतिकता पर चलती है. 


सांसद ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
उन्होने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया जैसे कृषि के लिए सबसे अधिक बजट दिया गया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, चीनी और दुग्ध उत्पादन में यूपी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. क्षेत्रीय महामंत्री रामानन्द नन्हे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसान देश के स्वाभिमान का प्रतीक बन चुका है. मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण और उनकी आय बढ़ाने के लिए दर्जनों योजनाएं व कार्यक्रम लागू किए हैं. ग्राम परिक्रमा यात्रा के जरिये किसान मोर्चा भाजपा को प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जिताने और 60 प्रतिशत से अधिक मत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.


भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि किसान मोर्चा के कार्यकर्ता पार्टी के सभी अभियानों से जुडकर लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका का निर्वहन करें जिससे 2024 में फिर भाजपा सरकार बनाने का संकल्प पूरा किया जा सके. ग्राम परिक्रमा यात्रा विभिन्न चरणों में जनपद के 1185 गांवों में 5 मार्च तक पहुंचेगी और लोगों को भाजपा के नीति और कार्यक्रम से जोड़ने के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जायेगी.


ये भी पढ़ें: UP Investors Summit 2023: बस्ती के व्यापारियों का मुख्य सचिव को पत्र, कहा- 'निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने आ रही समस्या'